Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे का अंत शर्मनाक ढंग से हुआ, क्योंकि उसे वनडे सीरीज में से 0-2 करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि, सीरीज हारने के बावजूद के एक फैन ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर के सामने चैंपियन ट्रॉफी 2025 को लेकर एक खास मांग की, इस पर दोनों का रिएक्शन देखने लायक था।
चैंपियंस ट्रॉफी जीतना जरुरी है
बता दें कि मौजूदा टी20 चैंपियन भारतीय ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में एमएस धोनी की अगुवाई में जीती थी, तब मेन इन ब्लू ने फाइनल में इंग्लैंड को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। चैंपियंस ट्रॉफी का पिछला संस्करण 2017 में खेला था, उसमें टीम इंडिया को फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
अब टीम इंडिया आईसीसी के इस अगले टूर्नामेंट को भी जीतना चाहेगी और इसके लिए एक भारतीय फैन ने कप्तान और अय्यर को खास तरह याद दिलाया। इस वकाये का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
दरअसल, ये वीडियो तब का है, जब रोहित शर्मा और अय्यर मुंबई एयरपोर्ट से कोलंबों के लिए रावना हो रहे थे। उसी दौरान फैन अय्यर से कहता है कि सर अभी चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है बस चैंपियंस ट्रॉफी। इस पर अय्यर रोहित की तरफ देखते हुए सर चैंपियंस ट्रॉफी बोलते हैं और दोनों हंसने लगते हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होगा, जिसमें 8 टीम हिस्सा लेंगी । इनमें श्रीलंका का नाम शामिल नहीं है।
27 साल बाद श्रीलंका ने भारत के खिलाफ जीती वनडे सीरीज
कोलंबों में खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका ने भारतीय टीम को 2-0 से करारी शिकस्त दी। सीरीज का पहला मैच टाई हो गया था। इसके बाद दूसरे मैच को मेजबान टीम ने 32 रन से जीता था, जबकि तीसरे मुकाबले को श्रीलंकाई टीम 110 रन से जीतने में कामयाब रही थी।
27 साल के बाद श्रीलंका की टीम भारत के विरुद्ध वनडे सीरीज जीतने में सफलता हासिल कर पाई। पिछले बार उसने टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 1997 में हराया था।