रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी, क्रिस गेल के बड़े कीर्तिमान को किया ध्वस्त

India  v England - 5th Test Match: Day Two
India v England - 5th Test Match: Day Two

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच में अपने करियर का 12वां शतक लगाया। इस शतक के साथ ही रोहित शर्मा ने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं। रोहित शर्मा की ये पारी काफी बेहतरीन रही और उन्होंने कई सारे कीर्तिमान बनाए।

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के 218 रनों के जवाब में काफी जबरदस्त शुरुआत की है और इसका श्रेय पूरी तरह से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को जाता है। रोहित शर्मा ने 154 गेंदों में अपना 12वां टेस्ट शतक पूरा किया, जबकि शुभमन गिल ने 137 गेंदों में अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा लगाया।

रोहित शर्मा ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। साल 2019 के बाद से टेस्ट मैचों में ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा का ये 9वां शतक है। वो इस मामले में सबसे आगे हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने हैं, जिन्होंने 8 शतक लगाए हैं। इसके अलावा डेविड वॉर्नर, टॉम लैथम और उस्मान ख्वाजा ने 5-5 शतक जड़े हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा ने लगाया 43वां शतक

इसके अलावा रोहित शर्मा ओपनर के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अब कुल मिलाकर 43 शतक हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ जिनके 42 शतक थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपन करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है जिन्होंने अभी तक 49 शतक जड़े हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 45 शतक लगाए थे। रोहित शर्मा के पास इन दोनों ही बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा का ये 9वां शतक है और इस मामले में वो बाकी भारतीय बल्लेबाजों से काफी आगे हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद शुभमन गिल के 4 ही शतक हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now