रोहित शर्मा vs सौरव गांगुली: चैंपियंस ट्रॉफी में किसका बल्लेबाजी रिकॉर्ड है बेहतर? जानें दोनों के आंकड़े 

रोहित शर्मा और सौरव गांगुली (Photo Credit: Getty Images)
रोहित शर्मा और सौरव गांगुली (Photo Credit: Getty Images)

Rohit Sharma vs Sourav Ganguly: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम आज मैदान में उतरेगी और उसका पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलती नजर आएगी। रोहित की अगुवाई में भारत की नजर चैंपियंस ट्रॉफी ना जीत पाने के 12 साल के सूखे को खत्म करने पर होगी। हालांकि, इसके लिए खुद हिटमैन को भी बल्ले से कमाल करना होगा। रोहित का फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी और फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। ऐसे में उम्मीद है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में जमकर रन बनाएंगे और टीम इंडिया की सफलता में अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का इतिहास काफी पुराना है। इसमें कई कप्तानों ने टीम इंडिया को लीड किया है, जिसमें दिग्गज सौरव गांगुली का नाम भी शामिल है। गांगुली भी बल्लेबाजी में काफी माहिर थे और उन्होंने टूर्नामेंट में कुछ जबरदस्त पारियां भी खेली हैं। इस आर्टिकल में हम रोहित शर्मा और सौरव गांगुली के चैंपियंस ट्रॉफी के बल्लेबाजी आंकड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप समझ पाएं कि किसका पलड़ा भारी है।

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा का कैसा रहा है प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी में मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्लेबाजी रिकॉर्ड काफी शानदार है। रोहित ने इस टूर्नामेंट में पहली बार साल 2013 में शिरकत की थी और उस संस्करण में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था। यही से बतौर ओपनर रोहित की जगह भी वनडे टीम में पक्की होने की शुरुआत हुई थी। रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक 10 मैच खेले हैं और इतनी ही पारियों में 53.44 की बेहतरीन औसत से 481 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक भी आए हैं। टूर्नामेंट में उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 82.50 का है। वहीं रोहित ने 51 चौके और 8 छक्के भी लगाए हैं।

Ad

सौरव गांगुली का चैंपियंस ट्रॉफी में बल्लेबाजी रिकॉर्ड

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा की तुलना में ज्यादा बेहतर है। उन्होंने रोहित के मुकाबले टूर्नामेंट में ज्यादा रन बनाए हैं और औसत भी शानदार है। हालांकि, गांगुली के मैच भी ज्यादा हैं। सौरव ने 1998 से 2004 के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैचों में 73.88 की औसत से 665 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 83.12 का रहा। उन्होंने 66 चौके और 17 छक्के लगाए। वहीं दादा के बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक भी निकले।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications