Rohit Sharma Video Viral Running In Mumbai BKC : मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। इसी वजह से हर एक टीम इसकी तैयारियों में जुटी हुई है। भारतीय टीम के खिलाड़ी भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। हालांकि अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है और ऐसे में पता नहीं है कि किसे जगह मिलेगी और किसे ड्रॉप किया जाएगा। लेकिन कुछ खिलाड़ियों के नाम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जरूर तय हैं। इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल रोहित शर्मा के फिटनेस को लेकर काफी सवाल उठते रहते हैं। भले ही रोहित शर्मा इंजरी की वजह से ज्यादा बाहर नहीं रहे हैं लेकिन उनको लेकर अक्सर ये शिकायत रहती है कि वो पूरी तरह से फिट नजर नहीं आते हैं। हाल ही में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इसको लेकर प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि रोहित शर्मा को अपनी फिटनेस पर काम करना चाहिए। अब ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा ने उनकी बात मान ली है और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खुद को फिट करने में जुट गए हैं। रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मुंबई के एक पार्क में रनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहे थे बुरी तरह फ्लॉप
आपको बता दें कि रोहित शर्मा का प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उतना अच्छा नहीं रहा था। वो लगातार मैचों में फ्लॉप रहे थे और इसी वजह से उन्हें सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के दौरान खुद को प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप करना पड़ा था। इसके बाद रोहित शर्मा के संन्यास के भी काफी कयास लगाए गए थे। ऐसा माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज खत्म होने के बाद रोहित शर्मा संन्यास ले लेंगे। हालांकि उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान क्लियर कर दिया कि वो संन्यास नहीं लेने वाले हैं। अब रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुट गए हैं। ये उनके लिए आखिरी मौका हो सकता है।