हाल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। टीम इंडिया का यह इस साल का आखिरी दौरा था जिसका टीम ने शानदार तरीके से अंत किया। 2023 में भारतीय टीम (Team India) के सामने पहली चुनौती श्रीलंका (IND vs SL) की होगी। बता दें कि 3 जनवरी, 2023 से श्रीलंका का भारत दौरा शुरू होगा। इस दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी20 सीरीज से होगी और फिर वनडे सीरीज होगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका सीरीज से पहले तैयारी शुरू कर दी है। रोहित ने अपने अभ्यास सत्र की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं।हालाँकि, इस सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का स्क्वाड अभी नहीं चुना गया है। वहीं दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अभी अपनी अंगूठे की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाया। रोहित बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे। इस वजह से वो आखिरी मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे और टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे। हिटमैन अभी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर हैं। इस बीच उन्होंने मैदान पर जमकर पसीना बहाया। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरें में रोहित दौड़ लगाने के साथ कैच पकड़ने का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं।तस्वीरों को साझा करते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,गेटिंग देयर। View this post on Instagram Instagram Postरोहित द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ज्यादातर फैंस कमेंट करते हुए मैदान पर जल्द उनकी वापसी की कामना कर रहे हैं।टी20 सीरीज से विराट कोहली ने माँगा ब्रेकक्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से ब्रेक मांगा है। हालाँकि, इस पर आखिरी फैसला चयनकर्ता लेंगे। कोहली ने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में उन्हें आराम दिया गया था।