Rohit Sharma Statement on Varun Chakaravarthy: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हारकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत की हैट्रिक लगाई। भारत की इस जीत के हीरो वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्होंने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस दमदार प्रदर्शन की वजह से चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। इसी बीच प्रेजेंटेशन के दौरान रोहित शर्मा ने बताया कि वरुण चक्रवर्ती को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में मौका मिलेगा या नहीं।
बता दें, वरुण चक्रवर्ती बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैचों में बेंच पर बैठे थे। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तेज गेंदबाज हर्षित राणा को रेस्ट देकर वरुण चक्रवर्ती को खिलाने का फैसला लिया, जो कि टीम के लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की और अपने 10 ओवरों के स्पेल में 42 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।
रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवती के प्रदर्शन को लेकर दी अहम प्रतिक्रिया
मैच के बाद जब प्रेजेंटेशन के दौरान जब रोहित शर्मा से वरुण चक्रवर्ती को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा,
"वरुण के पास कुछ अलग है, उसे आजमाना चाहते थे और देखना चाहते थे कि वह क्या दे सकता है। हमें अगले मैच के लिए थोड़ा सोचना होगा। यह एक अच्छा सिरदर्द है। अगर वो सही करता है तो उसे पढ़ना बहुत मुश्किल है।"
रोहित के इस जवाब से साफ पता चल रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भी वरुण चक्रवती को मौका मिलने के पूरे चांस हैं। वहीं, कमेंट्री के दौरान दिग्गज सुनील गावस्कर की भी मानना था कि भारत को चक्रवर्ती के साथ ही मैदान पर उतरना चाहिए, क्योंकि हार्दिक पांड्या बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा, जो कि दुबई में होना है। ऑस्ट्रेलिया टीम पहले से ही दुबई में है और महामुकाबले की तैयारी में जुटी हुई है। भारत के लिए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। आईसीसी इवेंट्स में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड किस तरह का है, ये बात हर क्रिकेट फैन अच्छे से जनता है।