‘मैं बहुत दुखी हूं...,’ रोहित शर्मा के T20I से रिटायरमेंट पर पत्नी रितिका सजदेह ने दिया पहला रिएक्शन

South Africa v India: Final - ICC Men
रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास

Ritika Sajdeh on Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आखिरकार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। भारत ने 29 जून को बारबाडोस के किंग्सटन ओवल के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया। भारत की ऐतिहासिक जीत में रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी और विस्फोटक बल्लेबाजी का अहम रोल रहा। ऐतिहासिक जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का भी ऐलान किया था। रोहित शर्मा के संन्यास और वर्ल्ड कप जीत पर अब उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में रोहित को लेकर खास बात लिखी है।

Ad

रितिका सजदेह ने रोहित शर्मा को लेकर लिखी खास बात

रितिका सजदेह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से रोहित शर्मा को लेकर बात करते हुए लिखा, ‘रोहित मैं जानती हूं यह आपके लिए क्या मायने रखती है। यह फॉर्मेट, यह टीम, यह खिलाड़ी, यह सफर और यह पूरा प्रोसेस जिसका आपने सपना देखा था। मैं जानती हूं पिछले कुछ महीने कितने मुश्किल भरे रहे। मैं जानती हूं कि इसने आपके दिल, दिमाग और शरीर पर कितना असर डाला है लेकिन आपको अपना सपना पूरा करते देखना अविश्वसनीय रूप से भावनात्मक और प्रेरणादायक था।’

Ad

रितिका सजदेह ने आगे लिखा, ‘आपकी पत्नी के रूप में आपने जो हासिल किया है मुझे उस पर बहुत गर्व है। इस खेल और इसे पसंद करने वाले लोगों पर आपका बहुत प्रभाव पड़ा है। लेकिन एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो अपने खेल से प्यार करता है। मुझे यह देखकर दुख होता है कि आप इसके किसी भी हिस्से को पीछे छोड़ रहे हैं। मैं जानती हूं कि आपने टीम के लिए क्या अच्छा है इसके लिए काफी ज्यादा सोचा है लेकिन आपको इसे पीछे छोड़ते हुए देखना आसान नहीं है। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं और मुझे बहुत गर्व है कि मैं आपको अपना कहती हूं।’

रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद यह उनकी पत्नी रितिका सजदेह का पहला रिएक्शन है। रितिका ने अपने पोस्ट के जरिए वर्ल्ड कप जीत के लिए उनके समर्पन को लेकर बड़ी बात कही है। बता दें कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद काफी इमोशनल नजर आए थे।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications