Rohit Sharma hilarious dig at Australia : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने को लेकर मजेदार अंदाज में बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनसे जब ये सवाल पूछा गया कि आपके लिए सुपर-8 मैच और ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद एक सबसे बड़ी चीज क्या रही तो रोहित शर्मा ने मजेदार अंदाज में कहा कि अब ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है, वो बाहर हो गई है।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। उन्हें सुपर-8 में अफगानिस्तान और भारत से हार का सामना करना पड़ा और इसी वजह से कंगारु टीम का सेमीफाइनल में जाने का सपना टूट गया। भारतीय टीम ने सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त तरीके से हराया था।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कसा तंज
अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जहां उनका सामना इंग्लैंड से होगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। उनसे जब पूछा गया कि आपके लिए सबसे बड़ी चीज क्या रही तो इस पर रोहित शर्मा कुछ देर के लिए रुके और सोचने के बाद बोले,
अब ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत के वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ा था। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को बुरी तरह हरा दिया था। हालांकि इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम नॉक आउट मुकाबले से पहले ही बाहर हो गई है। अब भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड की चुनौती है और अगर इस चुनौती से टीम इंडिया पार पाती है तो फिर अगला बड़ा चैलेंज साउथ अफ्रीका का होगा।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पिछले 11 साल से आईसीसी की एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था लेकिन उसके बाद से एक भी आईसीसी टाइटल नहीं जीत पाए हैं। भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल तक तो जाती है लेकिन इससे आगे नहीं बढ़ पाती है। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है।