रोहित शर्मा ने आज ही के दिन 2009 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ली थी IPL हैट्रिक

Nitesh
रोहित शर्मा हैट्रिक लेने के बाद
रोहित शर्मा हैट्रिक लेने के बाद

आज ही के दिन 12 साल पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल (IPL) में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था। खास बात ये है कि रोहित शर्मा ने ये हैट्रिक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ ली थी जिसके आज वो कप्तान हैं और अपनी कप्तानी में टीम को पांच बार आईपीएल चैंपियन भी बना चुके हैं।

रोहित शर्मा ने 6 मई 2009 को डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए सेंचूरियन में हैट्रिक विकेट लिया था। वो उस समय पार्ट टाइम गेंदबाजी किया करते थे। डेक्कन चार्जर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 145 रनों का स्कोर बनाया था। रोहित शर्मा ने बेहतरीन बैटिंग भी की थी और 36 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रनों की शानदार पारी खेली थी। ये उनकी टीम की तरफ से हाईएस्ट स्कोर था। उनके अलावा वेणुगोपाल राव ने भी 17 गेंद पर 28 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 7 रन तक ही उनके दो बेहतरीन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या पवेलियन लौट गए। पीनल शाह और जेपी डुमिनी ने इसके बाद पारी को संभाला और 53 रनों की साझेदारी की। 15वें ओवर तक मुंबई की टीम 100 के करीब रन बना चुकी थी।

रोहित शर्मा ने अपनी हैट्रिक से मुंबई इंडियंस को हराया था

इसके बाद ऐसा लगा कि मुंबई इंडियंस की टीम आसानी से जीत हासिल कर लेगी। हालांकि 16वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर रोहित शर्मा ने अभिषेक नायर और हरभजन सिंह को आउट कर मुंबई की टीम को दोहरा झटका दिया एवं 18वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने जेपी डुमिनी को आउट कर न सिर्फ टीम की जीत भी लगभग तय कर दी, बल्कि लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर अपनी हैट्रिक भी पूरी की। रोहित ने मुकाबले में सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़