IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर Rohit Sharma की बड़ी प्रतिक्रिया, दबाव को लेकर कही बड़ी बात 

India v Australia - T20 International Series: Game 3
India v Australia - T20 International Series: Game 3

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की शुरुआत रविवार (16 अक्टूबर) से होनी है। इस आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। कल से फर्स्ट राउंड के मुकाबले शुरू हो रहे हैं जिसमें आठ टीमें शिरकत करती नजर आएँगी और सुपर 12 में चार टीमों को जगह मिलेगी। हालाँकि, मुख्य मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होंगे लेकिन सभी की नजर 23 अक्टूबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले पर टिकी है। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले को लेकर सभी के बीच काफी उत्साह भी है। पिछली बार पाकिस्तान ने भारत को मात दी थी, ऐसे में टीम इंडिया को बेहतर खेल दिखाना होगा।

इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले में खिलाड़ियों पर भी काफी ज्यादा दबाव रहता है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि इसके बारे में बहुत अधिक चर्चा करके दबाव को बढ़ाने की जरूरत नहीं है और हम पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मुलाकात करने पर क्रिकेट की बात नहीं करते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले कप्तानों के लिए आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान ने कहा,

हम पाकिस्तान के खिलाफ खेल को समझते हैं, लेकिन हर बार इसके बारे में बात करने और अपने भीतर दबाव बनाने का कोई मतलब नहीं है। जब भी हम पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ मिलते हैं, हम इस बारे में बात करते हैं कि वे कैसे हैं, परिवार कैसे हैं। हम सिर्फ इस बारे में बात करते हैं कि क्या चल रहा है, लाइफ कैसी चल रही है और उन्होंने कौन सी नई कार खरीदी है या वे खरीदने वाले हैं।

पिछले वर्ल्ड कप की निराशा को भुलाना चाहेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम को इस बार भी टूर्नामेंट जीतने के लिए प्रबल दावेदारों में शामिल किया जा रहा है। हालाँकि, टीम को शुरूआती मुकाबलों में अच्छा खेल दिखाना होगा। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने शुरू के दो मुकाबलों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना किया था और सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गए थे। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि इस बार टीम शुरुआत से ही जबरदस्त खेल दिखाए और विरोधी टीमों को कोई मौका न दे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment