रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के अनुभव को किया शेयर, कप्तान ने SL के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कही खास बात

रोहित शर्मा ने एक नई शुरुआत की बात कही (Photo Credit: (X/@BCCI, Getty Images)
रोहित शर्मा ने एक नई शुरुआत की बात कही (Photo Credit: (X/@BCCI, Getty Images)

Rohit Sharma talks about new start ahead of SL ODI Series: जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर भारत ने कब्जा जमाया और 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया। भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक तरीके से मात दी थी। हालांकि, ट्रॉफी जीतने के बाद ही रोहित ने टीम इंडिया के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था लेकिन उन्होंने टेस्ट और वनडे में आगे खेलनी की बात कही थी। अब रोहित एक बार फिर एक्शन में नजर आने वाले हैं, क्योंकि टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर 2 अगस्त से वनडे सीरीज खेलनी है।

Ad

रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई प्रमुख खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ब्रेक मिला था। माना जा रहा था कि इन सभी की वापसी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नहीं होगी लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सिर्फ 6 वनडे होने के कारण नए हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित और कोहली से बात कर उन्हें सीरीज खेलने के लिए मनाया। इसी वजह से इन दोनों की वापसी हुई। अब रोहित ने टीम इंडिया से टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद एक नई शुरुआत की बात कही है।

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद आगे बढ़ने की बात कही

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज से पहले बीसीसीआई के द्वारा X पर शेयर किए गए वीडियो में रोहित शर्मा ने कहा, " क्या शानदार महीना था। मजा ही आ गया। ऐसा पल जो जिंदगी भर हमारे साथ रहेगा। काफी हद तक अभी भी महसूस होता कि मैं छोटे फॉर्मेट के लिए अभी भी खेलने उतर सकता हूं। लेकिन अब मेरा टाइम हो चुका है और मैंने इसे काफी एन्जॉय किया।"

रोहित ने आगे कहा, "अब आगे बढ़ने का समय आ गया है। हमारे लिए फील्ड पर वापस आने का समय आ गया है। एक नए दौर के साथ, एक नई शुरुआत, एक नए कोच के साथ। एक साझेदारी जो भारतीय क्रिकेट को ऊँचाई पर ले जाएगी। यह समय अब आगे बढ़ने का है। उसी ऊर्जा और जज्बे के साथ, टीम इंडिया कुछ नए और जाने-पहचानों चेहरों के साथ मैदान पर एक बार फिर उतरेगी। यह आपकी टीम इंडिया है और यह आपका कप्तान रोहित शर्मा बोल रहा है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications