3 बड़े रिकॉर्ड जो रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में अपने नाम किए, सचिन तेंदुलकर भी हुए पीछे

Sri Lanka v India - ODI Series: Game 2 - Source: Getty
Sri Lanka v India - ODI Series: Game 2 - Source: Getty

Rohit Sharma 3 big records against SL in 2nd ODI: कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को श्रीलंका के खिलाफ 32 रन से हार झेलनी पड़ी और टीम अब तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है। लो स्कोरिंग मुकाबले में ज्यादातर प्रमुख भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला और इसी वजह से टीम इंडिया को हार के साथ कीमत चुकानी पड़ी। मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 रन बनाए थे। जवाब में 241 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 208 रन बनाकर 43वें ओवर में ढेर हो गई।

भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से ही आए। रोहित ने सीरीज में लगातार अपना दूसरा अर्धशतक बनाया और जब तक वह क्रीज पर थे, तब तक लग रहा था कि टीम इंडिया आसान जीत दर्ज कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोहित ने 44 गेंद पर पांच चौके और चार छक्के की मदद से 64 रन की पारी खेली। हिटमैन का विकेट 97 के स्कोर पर गिरा और फिर टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाज 111 रन ही जोड़ पाए। इस तरह भारत को हार झेलनी पड़ी। हालांकि, हार के बावजूद रोहित के लिए व्यक्तिगत रूप से यह मुकाबला काफी खास रहा और उन्होंने 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए, जिनका जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।

3. ओपनर के तौर पर 300 वनडे छक्के

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने अपनी पारी का जैसे ही दूसरा छक्का लगाया, वह वनडे फॉर्मेट में 300 छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज बन गए। रोहित के नाम 302 छक्के हैं। अब उनसे आगे सिर्फ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल मौजूद हैं, जिन्होंने 328 छक्के लगाए हैं। आगामी समय में रोहित की नजर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने पर होगी।

2. टीम इंडिया के लिए वनडे में चौथे सबसे ज्यादा रन

भारत के लिए वनडे में अब सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हिटमैन चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। रविवार को उन्होंने अपनी पारी में 2 रन पूरे करते ही राहुल द्रविड़ (10768) को पीछे छोड़ दिया, जो अब पांचवें स्थान पर लिस्ट में खिसक गए हैं। रोहित के नाम अब वनडे फॉर्मेट में 10831 रन दर्ज हो गए हैं।

1. ओपनर के तौर पर भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा का स्कोर

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन के नाम 45 शतक और 75 अर्धशतक की मदद से 120 फिफ्टी प्लस के स्कोर दर्ज थे, जबकि रोहित ने अब 121 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने का कारनामा कर दिया है, जिसमें 43 शतक और 78 अर्धशतक शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications