SL vs IND: रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में हार के बाद लगाई बल्लेबाजों की क्लास, विराट कोहली समेत अन्य पर साधा निशाना

vishal
Sri Lanka v India - ODI Series: Game 2 - Source: Getty
रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे

Rohit Sharma blames batters for loss in 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम इंडिया पर सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है। इस मैच में एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला। कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना पाया। मैच हारने क बाद रोहित ने बातों ही बातों में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बल्लेबाजों पर निशाना साधा।

मैच के बाद क्या बोले रोहित शर्मा?

दूसरे वनडे मैच में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "जब आप कोई मैच हारते हैं, तो हर चीज दुख देती है। यह सिर्फ उन 10 ओवर्स की बात नहीं है। आपको लगातार अच्छा क्रिकेट खेलना होता है और हम आज ऐसा करने में विफल रहे। थोड़ा निराश हूं, लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं। आपको अपने सामने जो है, उसे बदलना होता है। बाएं-दाएं के कॉम्बिनेशन से लगा कि स्ट्राइक रोटेशन आसान होगा।"

रोहित ने आगे अपनी बल्लेबाजी को लेकर बात की और कहा, "मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसकी वजह से मैं 65 रन बना पाया। जब मैं इस तरह से बल्लेबाजी करता हूं, तो बहुत सारे जोखिम उठाने पड़ते हैं। अगर आप लाइन पार नहीं करते हैं, तो आप हमेशा निराश महसूस करते हैं। मैं अपने इरादे से समझौता नहीं करना चाहता। हम इस पिच की प्रकृति को समझते हैं, बीच के ओवर्स में यह वास्तव में कठिन हो जाता है। आपको पावरप्ले में अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश करनी होगी। हम अच्छे नहीं थे। हम इस बात पर ज्यादा गौर नहीं करना चाहते कि हमने कैसा खेला। लेकिन बीच के ओवरों में हमारी बल्लेबाजी के बारे में चर्चा होगी।"

भारत को मिली 32 रन से हार

दूसरे मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए थे। जिसके बाद टीम इंडिया के सामने इस मैच को जीतने के लिए 241 का लक्ष्य था। लेकिन खराब बल्लेबाजी के चलते पूरी टीम 208 रन पर ढेर हो गई। इस मैच में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 44 गेंद पर 64 रन की पारी खेली। उनकी पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications