श्रीलंका और भारत के बीच सीरीज का फ्री में उठाएं मजा, नहीं लेना होगा कोई भी सब्सक्रिप्शन; जानिए Live मैच देखने की जबरदस्त ट्रिक 

टी20 ट्रॉफी के साथ श्रीलंका और भारत टीम के कप्तान (Photo Credit: Facebook/Sri Lanka Cricket)
टी20 ट्रॉफी के साथ श्रीलंका और भारत टीम के कप्तान (Photo Credit: Facebook/Sri Lanka Cricket)

Sri Lanka vs India Series Watch Free: पल्लेकेले में शनिवार, 27 जुलाई से भारत के श्रीलंका दौरे का आगाज होने वाला है और दोनों टीम के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज में दोनों ही टीम में काफी बदलाव हैं और कप्तानी के मोर्चे भी श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका और भारत के लिए सूर्यकुमार यादव नई शुरुआत करने जा रहे हैं। असलंका को वानिन्दु हसरंगा के कप्तानी छोड़ने के बाद जिम्मेदारी मिली है, जबकि सूर्यकुमार को रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान बनाया गया है। ऐसे में ये दोनों ही कप्तान अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे।

टी20 सीरीज के बाद, श्रीलंका और भारत के बीच 2 अगस्त से कोलंबो में वनडे मुकाबलों का भी आयोजन होना है। वनडे सीरीज में भारत के लिए कई प्रमुख खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं। इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की भी वापसी होने जा रही है। ऐसे में धमाकेदार रोमांच देखने को मिलेगा।

श्रीलंका बनाम भारत सीरीज का टीवी पर लाइव प्रसारण किस पर होगा?

अभी तक भारतीय फैंस जियो सिनेमा या फिर स्टार स्पोर्ट्स पर मैचों का लुत्फ़ लेते आए थे लेकिन श्रीलंका और भारत के बीच मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा। हालांकि, जिन लोगों को मोबाइल या अपने कंप्यूटर पर इसका लुत्फ़ लेना है, उनके लिए सोनी लाइव ऐप और वेबसाइट का विकल्प है लेकिन इसके लिए सब्सक्रिप्शन भी आपको लेना पड़ेगा। ऐसे में जिन फैंस को फ्री में देखना है, उनके लिए हम खास ट्रिक लेकर आए हैं जो आपको बिना एक भी पैसा खर्चे फ्री में श्रीलंका और भारत के बीच मैचों का मजा उठाने में मदद करेगी।

SL vs IND सीरीज फ्री में देखने के लिए अपनाएं ये खास ट्रिक

बता दें कि जिन भारतीय फैंस को श्रीलंका और भारत के बीच मुकाबलों का फ्री में लुत्फ़ उठाना है, उन्हें बस अपने लिए एक जियो सिम की व्यवस्था करनी होगी। इसके बाद, आपको अपने मोबाइल में जियो टीवी ऐप डाउनलोड करना होगा और फिर अपने जियो नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस प्रक्रिया के संपन्न होते ही आपके सामने चैनल्स की लिस्ट आ जाएगी और उसमें आप सोनी स्पोर्ट्स के जिस चैनल पर मैच आ रहा हो, उसे चुनकर फ्री में दोनों टीम के बीच रोमांच का मजा ले सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications