हार्दिक पांड्या के हाथ से आखिरी मौके पर गई टी20 की कप्तानी, SKY के नाम पर किसने लगाई मुहर? BCCI मीटिंग की बातें आईं सामने

हार्दिक पांड्या के बजाय सूर्यकुमार यादव को नया टी20 कप्तान बनाया गया है (Photo Credit: Getty Images, Instagram/surya_14kumar)
हार्दिक पांड्या के बजाय सूर्यकुमार यादव को नया टी20 कप्तान बनाया गया है (Photo Credit: Getty Images, Instagram/surya_14kumar)

How Suryakumar Yadav become new T20I captain instead of Hardik Pandya: इस महीने भारतीय क्रिकेट में काफी उथल-पुथल हुई। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के कारण टीम इंडिया को नए टी20 कप्तान की तलाश थी, जो अब समाप्त हो गई है। सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है। हालांकि, पहले यह माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या अगले टी20 कप्तान होंगे, क्योंकि वह टी20 वर्ल्ड कप में उपकप्तान भी थे। हालांकि, हार्दिक को झटका लगा और श्रीलंका में खेली जाने वाली सीरीज के लिए ना तो उन्हें कप्तान बनाया गया और ना ही उपकप्तान।

हार्दिक पांड्या को भारतीय टी20 टीम का कप्तान ना बनाने के पीछे की वजहों को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उन्हें फिटनेस की समस्याओं के चलते लीडर के रूप में नहीं चुना गया, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में अलग दावा किया जा रहा है, जिससे ऐसा लगता है कि कुछ और कारण भी हैं, जिनकी वजह से हार्दिक को कप्तान नहीं चुना गया ।

हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव कैसे बने भारतीय टी20 टीम के कप्तान?

हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टी20 टीम के कप्तान चुने जाने से पहले बीसीसीआई ने दो दिन हाई लेवल वर्चुअल मीटिंग की थी। इस मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर भी शामिल थे। पहले दिन की मीटिंग में बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी मौजूद थे, लेकिन वह 18 जुलाई को श्रीलंका दौरे के लिए टीम की घोषणा के समय मीटिंग में उपलब्ध नहीं थे लेकिन उन्होंने चयनकर्ताओं को टीम चुनने की पूरी छूट दे दी थी।

बता दें कि श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 और वनडे टीम की घोषणा 18 जुलाई को की गई थी। टीम चयन के दिन और उससे एक दिन पहले भारत के नए टी20 कप्तान पर काफी चर्चा की गई थी और बाद में सभी के बीच सूर्यकुमार यादव को लेकर सहमति बनी। वहीं, शुभमन गिल को उनका डिप्टी बनाया गया, जिनके नेतृत्व में जिम्बाब्वे में टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज अपने नाम की।

आखिरी मौके पर हुआ खेल

इस मीटिंग से पहले लगभग यह तय था कि हार्दिक पांड्या ही भारत के अगले टी20 कप्तान होंगे और साथ ही साथ वह वनडे फॉर्मेट में उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे लेकिन बाद में सब बदल गया। हार्दिक ने जैसे ही खुद को वनडे मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं बताया, बाजी सूर्यकुमार यादव के नाम हो गई और वह नए टी20 कप्तान बन गए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications