'हार्दिक ने कोई गलत काम नहीं किया'- सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपे जाने से मोहम्मद कैफ हुए नाराज! गंभीर पर भी साधा निशाना 

Neeraj
Photo Credit: X@SelflessRohit and X@MidnightMusinng snapshots
Photo Credit: X@SelflessRohit and X@MidnightMusinng snapshots

Hardik Pandya Captaincy Snub: भारत के श्रीलंका दौरे (SL vs IND) के लिए बीसीसीआई ने टी20 और वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टी20 सीरीज के लिए इस बार सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान मिली है। बोर्ड के इस फैसले से फैंस के साथ-साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स को भी हैरानी हुई है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या ने बतौर उपकप्तान टीम की अगुवाई की थी और उम्मीद थी कि उन्हें ही कप्तान बनाया जाएगा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि चयन समिति को अनुभव के आधार पर हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपनी चाहिए थी।

हार्दिक को टी20 में कप्तानी करने का अनुभव है- मोहम्मद कैफ

कप्तानी के संदर्भ में बात करते हुए कैफ ने कहा, 'हार्दिक ने दो साल तक गुजरात टाइटंस की कप्तानी की है और अपने पहले साल में ही टीम ने ट्रॉफी भी जीती। हार्दिक को टी20 टीम की कप्तानी करने का अनुभव है। वह टी20 वर्ल्ड कप में उपकप्तान भी थे। अब जब नया कोच आ गया है, तो नई योजना होगी। सूर्य भी एक अच्छा खिलाड़ी है। वह नंबर 1 टी20 बल्लेबाज है। मुझे उम्मीद है कि वह कप्तान की जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाएगा। लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें हार्दिक का समर्थन करना चाहिए था।'

मोहम्मद कैफ ने हार्दिक पांड्या का किया समर्थन

कैफ ने सूर्यकुमार यादव की प्रतिभा और शीर्ष क्रम के टी20 बल्लेबाज के रूप में उनकी स्थिति को स्वीकार किया, लेकिन उनका मानना है कि हार्दिक को टी20 में कप्तान के तौर पर उनके पीछे रिकॉर्ड के आधार पर एक मौका मिलना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि गंभीर एक अनुभवी कप्तान और कोच हैं। वह क्रिकेट को बहुत अच्छी तरह समझते हैं। हार्दिक ने ऐसी कोई गलती नहीं की है जिसके लिए उन्हें कप्तानी के लिए नजरअंदाज किया जाए।

गौरतलब हो कि टी20 सीरीज में शुभमन गिल को उनका डिप्टी बनाया गया है, जिनकी कप्तानी में हाल ही में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से जीता था। वहीं, फैंस शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा को टी20 टीम से ड्राप किए जाने के फैसले को समझ पाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now