Vinesh Phogat Disqualified Rohit Sharma Trolled : पेरिस ओलंपिक 2024 का 12वां दिन भारतीय फैंस के लिए दिल तोड़ देने वाला रहा। 11वें दिन सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया। जिसके चलते विनेश अब फाइनल मुकाबला भी नहीं खेल पाएंगी और न ही उनको कोई मेडल मिलने वाला है।
24 घंटे से पहले ही भारतीय फैंस की खुशियां गम में बदल गईं। वहीं अब विनेश फोगाट के बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को उनके ज्यादा वजन के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए भारतीय कप्तान
एक यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा कि
रोहित शर्मा वर्षों से अधिक वजन के साथ खेल रहे हैं और विनेश फोगट को सिर्फ 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया।"
दूसरे यूजर ने लिखा
क्रिकेट भारतीयों के लिए ठीक है। वजन की कोई चिंता नहीं है।
एक अन्य यूजर ने लिखा
विनेश फोगट 100 ग्राम अधिक वजन के कारण ओलंपिक पदक से चूक गईं। जबकि मेरा दोस्त रोहित शर्मा मैच से पहले 4-5 वड़ा पाव खाता है और विपक्ष को कुचल देता है।
इससे पहले भी रोहित शर्मा को इस सीरीज के शुरू होने से पहले ट्रोल किया गया था। रोहित शर्मा ने सीरीज शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर एडिट करके अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें उन्होंने अपने पेट वाले हिस्से को एडिट करके शेयर किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था। क्योंकि रोहित के अलावा उनकी तस्वीर को बीसीसीआई ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। जिसमें रोहित का थोड़ा पेट दिख रहा है। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग होने के बाद रोहित ने अपनी इस तस्वीर को डिलीट भी कर दिया था।
श्रीलंका के खिलाफ चल रहा रोहित का बल्ला
वनडे सीरीज में रोहित शर्मा भारत की तरफ से एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जो सबसे ज्यादा रन बना रहे हैं। पहले दोनों वनडे मैचों में रोहित ने अर्धशतक लगाए हैं। अब एक बार फिर से टीम इंडिया को रोहित शर्मा से ऐसी शानदार पारी की उम्मीद होगी। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। ऐसे में तीसरे वनडे मैच को जीतकर भारतीय टीम 1-1 से इसको खत्म करना चाहेगी।