Indian Hockey Team Bronze Medal Match: पेरिस ओलंपिक 2024 में पूरा देश भारतीय हॉकी टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी ने उन उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जर्मनी ने भारत को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका गोल्ड मेडल के लिए नीदरलैंड से सामना होगा। नीदरलैंड ने स्पेन को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन बाद में जर्मनी ने बेहतरीन अटैक किया और शानदार जीत दर्ज की। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने आठवें मिनट में गोल करने में सफलता पाई और पहले क्वार्टर में भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई थी, लेकिन दूसरा क्वार्टर पूरी तरह से जर्मनी के नाम रहा, जिसने उस क्वार्टर में 2 गोल दागे और 2-1 से बढ़त बना ली।
तीसरे क्वार्टर में भारत ने की वापसी
भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया और सुखजीत सिंह के एक गोल ने मैच को बराबरी की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद, चौथे क्वार्टर में मैच समाप्त होने से लगभग 6 मिनट पहले जर्मनी के मार्को मिल्टकाऊ ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया और अपनी टीम को 3-2 से बढ़त दिला दी, जो निर्णायक साबित हुई।
अंतिम 2 मिनट में गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने गोलपोस्ट छोड़ दिया, ताकि एक अतिरिक्त भारतीय खिलाड़ी अटैक करने के लिए अंदर आ सके। हालांकि, इसके बाद जर्मनी को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारतीय खेमे ने बिना गोलकीपर के ही गोल बचा लिया। हालांकि, अंतिम एक मिनट में भारत ने गोलपोस्ट पर दो अटैक किए, लेकिन जर्मन गोलकीपर ने उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया। अंत में भारत का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।
भारतीय हॉकी टीम के पास अभी भी मेडल जीतने का मौका
सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम को भले ही जर्मनी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन उसके पास अभी भी एक मेडल जीतने का मौका है। टीम अभी भी ब्रॉन्ज मेडल के लिए दावेदारी में बनी हुई है और इसके लिए उसका सामना स्पेन से होना है। ।
भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्पेन को ग्रुप स्टेज में 3-0 से हराया था। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय टीम की नजर स्पेन के खिलाफ जीत हासिल करके इस बार ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर होंगी। दोनों टीमों के बीच ब्रॉन्ज मेडल मैच 8 अगस्त को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से यवेस-डू-मानोइर स्टेडियम खेला जाएगा।