Rohit Sharma अगले T20 World Cup में नहीं होंगे भारतीय टीम के कप्तान, विराट कोहली वनडे और टेस्ट पर करेंगे फोकस - रिपोर्ट

India v Netherlands - ICC Men
India v Netherlands - ICC Men's T20 World Cup

दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान नहीं हो सकते हैं। खबरों के मुताबिक इस टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद उन्हें टेस्ट और वनडे पर फोकस करने के लिए कहा जा सकता है। वहीं खबरों के मुताबिक विराट कोहली को भी केवल वनडे और टेस्ट फॉर्मेट पर ही फोकस करने के लिए कहा जाएगा।

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है। विराट कोहली भी इस टीम का हिस्सा हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर अहम खबर आ रही है।

रोहित शर्मा की जगह दूसरे प्लेयर्स को कप्तानी के लिए तैयार किया जाएगा - सोर्स

इनसाइड स्पोर्ट्स में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इन दोनों दिग्गजों के फ्यूचर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,

ऐसा नहीं है कि इन खिलाड़ियों पर दबाव डाला जाएगा कि ये एक फॉर्मेट छोड़ दें। लेकिन एक चीज समझनी होगी कि इनकी उम्र 30 से ज्यादा है और भारत के लिए ये काफी अहम प्लेयर हैं। इनको बड़े सीरीज और आईसीसी टूर्नामेंट्स के लिए बेहतरीन तरीके से रोटेट करना काफी जरूरी है। हालांकि कप्तान को लगातार आप रोटेट नहीं कर सकते हैं। टी20 पर इसके बाद ज्यादा फोकस नहीं रहेगा और जब हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और ऋषभ पंत तैयार हो जाएंगे तो रोहित शर्मा को धीरे-धीरे इस फॉर्मेट से हटा दिया जाएगा।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही भारतीय टीम के सबसे बड़ी खिलाड़ी हैं। इन्हीं दोनों प्लेयर्स के ऊपर टीम ज्यादा डिपेंड करती है। अगले साल वनडे वर्ल्ड कप होना है और उसके लिए भी इन खिलाड़ियों का पूरी तरह से फिट होना काफी जरूरी हो जाता है। ऐसे में एक फॉर्मेट को छोड़ने से इनके ऊपर का वर्कलोड काफी कम हो सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता