Rohit Sharma and Virat Kohli Comeback Update: इंग्लैंड में भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है लेकिन इसमें दो बड़े सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली गैरमौजूद हैं। इन दोनों ने ही मई में टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया था और इसके बाद से ही तय हो गया था कि इंग्लैंड में ये दोनों दिग्गज खेलते नहीं दिखेंगे।
रोहित और विराट ने टी20 इंटरनेशनल से पिछले साल रिटायरमेंट की घोषणा की थी और इस साल टेस्ट को भी अलविदा कह दिया। अब ये दोनों सिर्फ वनडे क्रिकेट में नजर आएंगे। ऐसे में फैंस के मन में सवाल है वे RO-KO की जोड़ी को एक साथ मैदान पर फिर कब देख पाएंगे, इसका जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं।
रोहित शर्मा-विराट कोहली कब मैदान पर आएंगे नजर?
भारत के दो सफलतम बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हमें अगले महीने यानी अगस्त में देखने को मिल सकती है। टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना है, जहां 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच भी खेले जाने हैं। इस दौरे की शुरुआत कार्यक्रम के मुताबिक 17 अगस्त को खेले जाने वाले वनडे मैच से होनी है। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने अभी तक दौरे की पुष्टि नहीं की है और उसे भारत सरकार से मंजूरी का इंतजार है। ऐसे में अगर सरकार इजाजत नहीं देगी तो फिर टीम इंडिया का यह दौरा रद्द हो सकता है और फिर फैंस को रो-को को एक साथ देखने के लिए थोड़ा अधिक प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है।
अगर बांग्लादेश दौरा नहीं होता है तो फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली हमें सीधे ऑस्ट्रेलिया में ही खेलते नजर आएंगे, क्योंकि भारत की अगली वनडे सीरीज कंगारुओं से ही है। टीम इंडिया 19 से 25 अक्टूबर के बीच 3 वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी और इनमें हमें रोहित-विराट की जोड़ी नजर आ सकती है। 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए हर वनडे सीरीज काफी अहम होने वाली है और रो-को के प्रदर्शन पर भी सभी की नजर होगी। इन दोनों का ही लक्ष्य 2027 वर्ल्ड कप खेलना है लेकिन इसके लिए इन्हें अपने बल्ले से भी कमाल दिखाते रहना होगा।