5 धाकड़ भारतीय खिलाड़ी जो शायद आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए आएंगे नजर

रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी
रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी

Champions Trophy 2025: विश्व भर के तमाम क्रिकेट फैंस चैंपियंस ट्रॉफी के आगामी एडिशन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें 8 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। इनमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का नाम शामिल है। सभी टीमों ने इस मेगा इवेंट के लिए अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा करते हुए नजर आने वाले हैं। भारतीय टीम के दल में विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी जैसे कई स्टार खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। हालांकि, इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होंगे, जो शायद आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे, क्योंकि ये टूर्नामेंट अगली बार 2029 में खेला जाने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको पांच ऐसे ही भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं।

5. रवींद्र जडेजा

इस लिस्ट बाएं हाथ का अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल है, जो तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले हैं। वह शायद चौथी बार चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि पूरी उम्मीद है कि इस इवेंट के अगले एडिशन से पहले जडेजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। वह 36 वर्ष के हो चुके हैं। भारत की वनडे टीम में उनकी जगह कब तक पक्की रहती है, इसके बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता।

4. केएल राहुल

स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किए गए हैं। शायद पहली और आखिरी बार होगा जब वो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे। राहुल के लिए भी अगले चार सालों तक खुद को भारत की वनडे टीम में बरकरार रख पाना संभव नहीं होगा। टीम इंडिया के पास मौजूदा समय में टैलेंटेड खिलाड़ियों के कई सारे विकल्प मौजूद हैं।

3. मोहम्मद शमी

Ad

स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भूमिका काफी अहम रहने वाली है। उन्होंने हाल ही में लम्बे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। भले ही शमी मौजूदा समय में टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं, लेकिन बढ़ती उम्र का असर उनकी गेंदबाजी पर भी दिखने लगा है। इस वजह से हो सकता है कि शमी खुद ही आने वाले 1-2 साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दें।

2. विराट कोहली

2013 में जब टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, तब विराट कोहली स्क्वाड का हिस्सा थे। ये पांचवां मौका होगा, जब विराट कोहली आईसीसी के इस इवेंट में हिस्सा लेते नजर आएंगे। किंग कोहली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और उनके 2027 वनडे वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने की बात कई बार सामने आ चुकी है। कोहली का फॉर्म भी अब पहले की तरफ स्थिर नहीं रहता। ये भी एक बड़ी वजह है कि अब शायद वो छठी बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

1. रोहित शर्मा

भारत की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी उन दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनका अगले कुछ सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना तय है। हिटमैन कब तक वनडे टीम का हिस्सा बने रहते हैं, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता। दाएं हाथ का ये दिग्गज बल्लेबाज भी अपनी खराब फॉर्म की वजह से लगातार टारगेट हो रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी अगर रोहित के बल्ले से रन नहीं निकले, तो इसका असर उनके वनडे करियर पर भी पड़ सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications