3 Indian players performance pressure: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज को फतेह कर लिया है। यूथ ब्रिगेड के टी20 सीरीज में जबरदस्त जलवे के बाद अब सीनियर खिलाड़ियों की सेना वनडे सीरीज में खेलने उतरेगी। इंग्लिश टीम के खिलाफ 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज में भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी होने जा रही है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली ये वनडे सीरीज काफी अहम होगी। क्योंकि ये सीरीज मिनी वर्ल्ड कप की तैयारियों का अच्छा मौका होगा। टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में इसके लिए तैयार है। लेकिन यहां भारत के कुछ खिलाड़ियों पर प्रदर्शन का दबाव होगा। तो चलिए आपको बताते हैं टीम इंडिया के वो 3 खिलाड़ी जिन पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रहेगा अच्छे प्रदर्शन का दबाव।
3. मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय के बाद वनडे फॉर्मेट में उतरने जा रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करने के बाद अब मोहम्मद शमी पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नजरें होंगी। ये धाकड़ तेज गेंदबाज वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया की जर्सी में आखिरी बार 19 नवंबर 2023 को वर्ल्ड कप फाइनल के दिन उतरा था। उसके बाद से ही शमी वनडे मैच भारत के लिए नहीं खेले हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्हें हर हाल में अपने आपको साबित करना होगा।
2. विराट कोहली
टीम इंडिया के रिकॉर्ड किंग और रन मशीन कहे जाने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं। पिछले कुछ वक्त से खराब दौर से गुजर रहे भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने वनडे सीरीज में लय हासिल करने के इरादे से उतरेंगे। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद विराट रणजी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के बड़े टूर्नामेंट से पहले उन पर फॉर्म हासिल करने का दबाव रहेगा।
1. रोहित शर्मा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इन दिनों उनसे बुरी तरह रूठा हुआ है। वो पिछले कुछ महीनों से लगातार खराब दौर से गुजर रहे हैं। आखिरी बार श्रीलंका के दौरे पर वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया था। उसके बाद से घरेलू टेस्ट सीरीज से लेकर ऑस्ट्रेलिया दौरे और फिर रणजी में उन्होंने निराश किया। अब वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में किसी भी तरह खोई हुई लय को प्राप्त करने उतरेंगे। क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी। ऐसे में साफ है कि इंग्लैंड वनडे सीरीज में रोहित पर प्रदर्शन का दबाव होगा।