3 Indian batters worst average in the first innings 2024/25 season: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा सत्र कुछ खास साबित नहीं हो रहा है। पहले तो घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद एडिलेड में हार का सामना करना पड़ा और ब्रिस्बेन में भी चौथे दिन तक स्थिति मजबूत नहीं थी।
भारतीय टीम की इस दौरान बल्लेबाजी काफी खराब रही है। जिसमें पहली पारी में बल्लेबाजों का प्रदर्शन दूसरी पारी के मुकाबले और भी बुरा साबित हो रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं भारतीय बैटिंग यूनिट के वो 3 बल्लेबाज जिनका 2024-25 सत्र में पहली पारी में रहा है सबसे खराब औसत।
3. यशस्वी जायसवाल- 25.62
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पिछले करीब एक साल से भारत के लिए टेस्ट में सबसे बेस्ट साबित हुए हैं। ये युवा बल्लेबाज जमकर रन बना रहा है। इसी तरह से यशस्वी इस नए सीजन में भी टेस्ट में अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन उनका 2024-25 में पहली पारी का औसत इतना खास नहीं रहा है। भारत का ये प्रतिभाशाली बल्लेबाज इस दौरान सिर्फ 25.62 की औसत से ही पहली पारी में रन बना पाया है।
2. विराट कोहली- 9.12
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली का बल्ला इस वक्त पूरी तरह से खामोश पड़ा हुआ है। किंग कोहली के बल्ले से भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक जरूर निकला था। लेकिन वो शतक भी दूसरी पारी मे आया था। वहीं इस 2024-25 के सीजन में विराट का टेस्ट में पहली पारी का औसत 10 का भी नहीं है और उनके बल्ले से पहली पारी में अभी तक 9.12 की औसत से ही रन आए हैं।
1. रोहित शर्मा- 8.85
भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त अगर कोई सबसे ज्यादा खराब दौर से गुजर रहा है तो वो कप्तान रोहित शर्मा हैं। गेंदबाजों के लिए खौफ माने जाने वाले रोहित का ये हाल है कि वो एक-एक रन को तरसते दिख रहे हैं। टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज का 2024-25 के सत्र में टेस्ट में बहुत ही बुरा हाल है, जहां खासकर पहली पारी में वो अब तक इस सत्र में सिर्फ 8.85 की औसत से रन बना रहे हैं।