Rohit Sharma vs Jasprit Bumrah in Duleep Trophy : दिलीप ट्रॉफी 2024 के दौरान हमें एक अद्भुत नजारा देखने को मिल सकता है, जो अभी तक आईपीएल में भी नहीं देखने को मिला है। इस टूर्नामेंट में भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। एक टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर सकते हैं और दूसरे टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा पहली बार जसप्रीत बुमराह की गेंद का सामना करेंगे और तब देखना दिलचस्प होगा कि वो बुमराह को किस तरह से खेलते हैं।
दिलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज 5 सितंबर से होगा और 24 सितंबर तक खेला जा सकता है। इस टूर्नामेंट में इस बार भारत के सभी खिलाड़ियों को खेलने के लिए कहा गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे प्लेयर्स से भी दिलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा गया है, ताकि बांग्लादेश टूर के लिए तैयारी अच्छी हो सके। दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट अब जोनल फॉर्मेट में नहीं खेला जाएगा और इसी वजह से कुल मिलाकर चार स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। जिसका नाम इंडिया ए, बी, सी और डी होगा। इसी वजह से रोहित शर्मा एक टीम की कप्तानी कर सकते हैं और एक टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं।
दिलीप ट्रॉफी में रोहित शर्मा vs जसप्रीत बुमराह
रोहित शर्मा को इंडिया ए की कमान सौंपी जा सकती है और जसप्रीत बुमराह इंडिया बी की कप्तानी कर सकते हैं। रोहित शर्मा की टीम में देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और इशान किशन जैसे खिलाड़ी हो सकते हैं। अगर बुमराह की बात की जाए तो उनकी टीम में यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी खेल सकते हैं। इसी वजह से काफी जबरदस्त मुकाबला दोनों टीमों के बीच देखने को मिल सकता है।
दिलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया A और B की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंडिया A : रोहित शर्मा (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, इशान किशन, शम्स मुलानी, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार।
इंडिया B - जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, आकाशदीप, साई किशोर और केएस भरत।