Virat Kohli and Rohit Sharma Will Face Each Other : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली लंबे समय के बाद कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। विराट कोहली एक समय तीनों फॉर्मेट में इंडिया के कप्तान थे लेकिन इसके बाद एक-एक करके उन्होंने हर फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ दी। अब वो केवल एक खिलाड़ी के तौर पर ही नजर आते हैं। हालांकि लंबे समय के बाद फैंस को दोबारा विराट कोहली की कप्तानी देखने को मिल सकती है और उनका सामना रोहित शर्मा की टीम से भी हो सकता है।
दरअसल विराट कोहली और रोहित शर्मा दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेल सकते हैं। इस टूर्नामेंट का आगाज 5 सितंबर से होगा और 24 सितंबर तक खेला जा सकता है। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी हिस्सा ले सकते हैं, ताकि बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले लय हासिल की जा सके। दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट अब जोनल फॉर्मेट में नहीं खेला जाएगा और इसी वजह से कुल मिलाकर चार स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। जिसका नाम इंडिया ए, बी, सी और डी होगा। इसी वजह से रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलग-अलग टीमों के कप्तान बनने की संभावना है और अगर ऐसा हुआ तो ये खिलाड़ी कप्तान के तौर पर एक दूसरे के आमने-सामने होंगे।
विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा बने थे टीम इंडिया के कप्तान
आपको बता दें कि विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद ही रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। हालांकि उसके बाद इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।
आईपीएल में इससे पहले विराट और रोहित के बीच कप्तान के तौर पर कई बार टक्कर हुई है लेकिन अब आईपीएल में ना तो विराट कोहली कप्तान हैं और ना ही रोहित शर्मा कप्तान हैं। ऐसे में इन दोनों को एक दूसरे के खिलाफ फिर से कप्तानी करता हुआ देखने के लिए फैंस उत्सुक होंगे।
भारत को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। इसी वजह से इन खिलाड़ियों के पास पूरा समय है कि ये दिलीप ट्रॉफी में खेल सकते हैं।