Rohit Sharma vs Travis Head Record: रोहित शर्मा और ट्रेविस हेड वनडे फॉर्मेट में क्रमशः भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। दोनों बल्लेबाज अपनी-अपनी टीमों के लिए पारी की शुरुआत करते हैं और उनके ऊपर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होती है। रोहित और हेड जब भी अच्छी फॉर्म में होते हैं, तो वो अकेले ही अपने दम पर टीम को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं। दोनों ही बल्लेबाज इस बात को कई बार साबित भी कर चुके हैं।
2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रोहित ने अब तक 270 वनडे खेले हैं और 48.88 की औसत एवं 92.80 की स्ट्राइक रेट से 11049 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं। 37 वर्षीय रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।
हेड की बात करें तो उन्होंने अब तक 71 वनडे मैच खेले हैं और 43.04 की औसत और 104.05 की स्ट्राइक रेट से 2,669 रन बनाए हैं। 31 वर्षीय हेड के नाम वनडे में छह शतक और 16 अर्धशतक हैं। हेड और रोहित दोनों ही बड़े टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और ट्रेविस हेड के आंकड़ों की तुलना करेंगे।
रोहित शर्मा और ट्रेविस हेड के वनडे वर्ल्ड कप में आंकड़े
भारत की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने विश्व के चौथे बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 28 मुकाबले खेले हैं और 60.57 की औसत से 1575 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं।
रोहित शर्मा ने 2015 वर्ल्ड कप में खेले 8 पारियों में 330 रन बनाए थे। वहीं, 2019 में हुए वर्ल्ड कप में हिटमैन के बल्ले से 81 की औसत से 648 रन निकले थे। 2023 में भारत में हुए वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा 597 रन बनाने में कामयाब रहे थे।
वहीं, ट्रेविस हेड की बात करें तो उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 6 पारियां खेली हैं और 54.83 की औसत से 329 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 1 शतक शामिल है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में खेली गई उनकी शतकीय पारी आज भी भारतीय फैंस को चुभती है।
रोहित शर्मा और ट्रेविस हेड का चैंपियंस ट्रॉफी में रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने अब तक खेली 12 पारियों में 57.21 की औसत से 542 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 4 फिफ्टी शामिल हैं। वहीं, ट्रेविस हेड ने 2 पारियों में 58 की औसत से 77 रन बनाए हैं।
इस तरह देखा जाए, तो पता चलता है कि भले ही हेड ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा से कम मुकाबले खेले हैं, लेकिन दोनों का औसत लगभग एक सामान रहा है। वहीं, हेड का स्ट्राइक रेट रोहित से बेहतर है।