रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे किसी भी कीमत पर विराट कोहली चाहिए...टी20 वर्ल्ड कप को लेकर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा खुलासा

India v Australia - ODI Series: Game 3
India v Australia - ODI Series: Game 3

पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने उन खबरों को सिरे नकार दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टीम से बाहर किया जा सकता है। कीर्ति आजाद के मुताबिक भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हर-हाल में विराट कोहली को टीम में चाहते हैं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे और टीम का ऐलान करने से पहले इसके बारे में अधिकारिक रुप से बता दिया जाएगा।

विराट कोहली काफी लंबे समय से मैदान से दूर हैं और वो आईपीएल 2024 से मैदान में वापसी करेंगे। वो इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे। अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से विराट कोहली ने इस सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया था। हालांकि आईपीएल से उनकी वापसी होगी। इससे पहले ये भी खबरें आई थीं कि विराट कोहली को शायद टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में सेलेक्ट ना किया जाए। ये खबर हर किसी के लिए काफी चौंकाने वाली थी। हालांकि कीर्ति आजाद के मुताबिक कोहली वर्ल्ड कप में जरुर खेलेंगे।

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में जरुर खेलेंगे - कीर्ति आजाद

कीर्ति आजाद ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि कप्तान रोहित शर्मा टीम में विराट कोहली को चाहते हैं। उन्होंने लिखा,

अगर सूत्रों की मानें तो ना तो चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर और ना ही बाकी सेलेक्टर्स खुद को इस चीज के लिए राजी कर पा रहे थे। जय शाह ने रोहित शर्मा से भी पूछा था लेकिन रोहित ने कहा कि मुझे किसी भी कीमत पर विराट कोहली चाहिए। विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे और इस बारे में अधिकारिक ऐलान टीम सेलेक्शन से पहले कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि विराट कोहली आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करके टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करना चाहेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now