भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को मैदान में ट्रेनिंग शुरु करने से पहले अपना फिटनेस टेस्ट देना होगा। रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और उसके बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा था । लेकिन वापस ट्रेनिंग शुरु करने के लिए उन्हें फिटनेस टेस्ट देना होगा। इस बात की जानकारी खुद रोहित शर्मा ने दी है।
ला लीगा के फेसबुक पेज पर बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम से जुड़ने से पहले उन्हें एनसीए में जाकर फिटनेस टेस्ट देना होगा। रोहित ने कहा ' लॉकडाउन लगने से पहले, मैं खेलने के लिए लगभग तैयार था। पूरे हफ्ते मेरा फिटनेस टेस्ट होने वाला था लेकिन तभी लॉकडाउन हो गया और सबकुछ रुक गया। एक बार सबकुछ खुलने पर सबसे पहले मुझे नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जाना होगा और वहां पर फिटनेस टेस्ट देना होगा। एक बार फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद मुझे टीम के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें: शार्दुल ठाकुर ट्रेनिंग शुरु करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
रोहित शर्मा ने कहा कि वो अभी ट्रेनिंग नहीं शुरु कर सकते हैं
रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि वो इस वक्त ट्रेनिंग नहीं शुरु कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में कुछ जगहों पर कोरोना वायरस के मामले काफी ज्यादा हैं। पूरे देश में मुंबई में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं और मैं मुंबई में ही रहता हूं, इसलिए मैं ट्रेनिंग नहीं शुरु कर पाउंगा। रोहित ने कहा कि जहां पर कोरोना के मामले काफी कम हैं वहां पर खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकते हैं। उम्मीद है कि वो मुझे कैच पकड़ते हुए वीडियो शेयर करेंगे।
ये भी पढ़ें: सुरेश रैना ने कैच पकड़ने के मामले में भारतीय टीम के सबसे बेस्ट फील्डर का नाम बताया
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बीच शार्दुल ठाकुर ने शनिवार को नेट्स में गेंदबाजी का अभ्यास किया। इस दौरान उन्होंने बोइसर के पालघर दहानू तालुका स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नेट्स में 5 ओवर गेंदबाजी की। शार्दुल ठाकुर ने मुंबई अंडर - 23 के बल्लेबाज सैराज पाटिल और मुंबई रणजी के ओपनर और अंडर-23 के कप्तान हार्दिक तामोरे को गेंदबाजी की। शार्दुल ठाकुर के अलावा कई और युवा खिलाड़ियों ने भी प्रैक्टिस किया। इतने दिन मैदान से दूर रहने के बावजूद शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी में वही पैनापन दिखा।
ये भी पढ़ें: विंसी प्रीमियर टी10 लीग- दूसरे दिन खेले गए सभी मैचों की रिपोर्ट
हालांकि बीसीसीआई ने शार्दुल ठाकुर के प्रैक्टिस करने पर नाराजगी जाहिर की है। बोर्ड का कहना है कि मुंबई रेड जोन में है शार्दुल ठाकुर को बाहर जाकर प्रैक्टिस नहीं करना चाहिए था।