भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व सलामी सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा है कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के अगले संस्करण का हिस्सा नहीं होंगे। वसीम जाफर के मुताबिक विराट कोहली अगले टी20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं लेकिन रोहित शर्मा बिल्कुल भी नहीं खेलेंगे।
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाई थी। हालांकि इस वर्ल्ड कप के बाद से लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में दोनों ही दिग्गजों ने काफी कम मैच खेले हैं। वहीं, युवाओं को ज्यादा मौके मिल रहे हैं।
रोहित शर्मा अब अगले टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे - वसीम जाफर
वसीम जाफर के मुताबिक रोहित शर्मा अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं और अगले संस्करण में किसी युवा खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक वसीम जाफर ने एक यू-ट्यूब चैनल पर कहा,
विराट कोहली और रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड और श्रीलंका टी20 सीरीज से इसलिए रेस्ट दिया गया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसके बाद आईपीएल और वर्ल्ड कप भी है। भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जा सकती है। मेरे हिसाब से टी20 का गेम यंगस्टर्स के लिए है। मुझे नहीं लगता है कि रोहित शर्मा अगला टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। विराट कोहली खेल सकते हैं लेकिन रोहित शर्मा निश्चित तौर पर नहीं खेलेंगे। मेरे हिसाब से वो पहले ही 36 साल के हो चुके हैं और इसी वजह से वो टी20 वर्ल्ड कप के अगले संस्करण में हिस्सा नहीं लेंगे। इसी वजह से रोहित और कोहली को रेस्ट दिया गया था ताकि वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए तैयार रहें।