Video : मोहम्‍मद शमी ने दसुन शनाका को किया 'रन आउट', कप्‍तान रोहित शर्मा ने अपील वापस लेकर दिखाई खेल भावना

मोहम्‍मद शमी ने दसुन शनाका को मांकड किया और फिर रोहित शर्मा ने अपील वापस ली
मोहम्‍मद शमी ने दसुन शनाका को रन आउट किया और फिर रोहित शर्मा ने अपील वापस ली

भारत (India Cricket team) और श्रीलंका (Sri Lanka cricket team) के बीच मंगलवार को गुवाहाटी में तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे खेला गया। भारतीय टीम ने श्रीलंका को 67 रन के अंतर से मात दी। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके 50 ओवर में 373/7 का स्‍कोर बनाया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 306/8 का स्‍कोर बना सकी।

भारत-श्रीलंका के बीच पहले वनडे के आखिरी ओवर में एक विवाद होते हुए बचा। श्रीलंका के कप्‍तान दसुन शनाका 98 रन बनाकर खेल रहे थे। मोहम्‍मद शमी गेंदबाजी करने आए और नॉन स्‍ट्राइकर्स छोर पर शनाका को रन-आउट किया। शनाका जल्‍दी दूसरे छोर पर पहुंचने के खातिर ऐसा कर रहे थे, लेकिन शमी ने अपने दिमाग की चतुराई दिखाई।

अगर भारतीय टीम अपील करती तो शनाका 98 रन पर आउट हो जाते और अपने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा करने से चूक जाते। हालांकि, भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने अपील वापस लेकर खेल भावना का परिचय दिया।

आप भी देखिये पूरे वाकये का वीडियो

इसके बाद शनाका ने अपना शतक पूरा किया। दसुन शनाका ने 88 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 108 रन बनाए। वह अंत तक नाबाद रहे। हालांकि, श्रीलंकाई टीम लक्ष्‍य के करीब भी नहीं पहुंची। श्रीलंकाई टीम की कोशिश दूसरा वनडे जीतकर सीरीज बराबर करने की होगी।

मैच के बाद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने कहा, 'मुझे कोई आइडिया नहीं था कि शमी ऐसा करेगा। शनाका 98 रन बनाकर खेल रहे थे। वो शानदार बल्‍लेबाजी कर रहे थे। हम उन्‍हें इस तरह आउट नहीं करना चाहते थे। हम उन्‍हें सही तरीके से आउट करना चाहते हैं। दसुन शनाका को अच्‍छी पारी खेलने के लिए शुभकामनाएं।'

भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कोहली ने 87 गेंदों में 12 चौके और एक छक्‍के की मदद से 113 रन बनाए।

Quick Links