वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी ने T20 World Cup के बीच छोड़ा टीम का साथ, सुपर-8 मैचों में क्या खेलते हुए आएंगे नजर?

रोमारियो शेफर्ड अपने बच्चे के जन्म की वजह से उपलब्ध नहीं रहेंगे
रोमारियो शेफर्ड अपने बच्चे के जन्म की वजह से उपलब्ध नहीं रहेंगे

Romario Shepherd Left West Indies Camp : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज के सारे मैच अब खत्म हो गए हैं और अब सुपर-8 की बारी है। वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 का आखिरी मैच खेला गया, जिसमें कैरेबियाई टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की। इसी बीच वेस्टइंडीज कैंप से एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। टीम के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड ने टीम का साथ छोड़ दिया है। उनके दूसरे बच्चे का जन्म होने वाला है और इसी वजह से वो एक दिन के लिए अपनी फैमिली से मिलने चले गए हैं।

रोमारियो शेफर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी हिस्सा नहीं लिया था। अब खबर आ रही है कि वो टीम को छोड़कर अपनी फैमिली से मिलने के लिए रवाना हो गए हैं। उनकी पत्नी दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं और शेफर्ड इस दौरान अपनी फैमिली के साथ मौजूद रहेंगे।

रोमारियो शेफर्ड सुपर-8 के मैचों के लिए रहेंगे उपलब्ध

हालांकि रोमारियो शेफर्ड ने ज्यादा दिनों की छुट्टी नहीं ली है। वो कल तक वापस आ जाएंगे और टीम के साथ जुड़ जाएंगे। वेस्टइंडीज के सुपर-8 के मैचों के लिए वो उपलब्ध रहेंगे।

रोमारियो शेफर्ड का प्रदर्शन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। वो पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ सिर्फ 1 विकेट ले पाए थे। इसके अलावा युगांडा के खिलाफ 5 रन बनाए थे और 1 विकेट लिया था, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वो सिर्फ 13 रन बना सके थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। हालांकि इसके बावजूद कैरेबियाई टीम चाहेगी कि शेफर्ड सुपर-8 के मैचों के लिए उपलब्ध रहें।

वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान को 104 रन से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 16.2 ओवर में 114 रन बनाकर सिमट गई। टी20 इंटरनेशनल में रनों के लिहाज से वेस्टइंडीज की ये अब तक की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। वेस्टइंडीज ने सुपर-8 के मुकाबलों से पहले एक बड़ी जीत हासिल कर बाकी टीमों को कड़ा संदेश दिया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications