मेरे दिमाग में ये था कि...रोमारियो शेफर्ड ने एनरिक नॉर्ट्जे के एक ओवर में 32 रन बनाने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

रोमारियो शेफर्ड ने की जबरदस्त बल्लेबाजी (Photo Credit - BCCI)
रोमारियो शेफर्ड ने की जबरदस्त बल्लेबाजी (Photo Credit - BCCI)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी को लेकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि आखिरी ओवर में एनरिक नॉर्ट्जे के खिलाफ उनकी क्या प्लानिंग थी। शेफर्ड के मुताबिक उनका माइंडसेट एकदम क्लियर था कि उन्हें हर एक गेंद पर हिट करना है और वो इसमें कामयाब भी हुए।

रोमारियो शेफर्ड की अगर बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की। शेफर्ड ने सिर्फ 10 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने एनरिक नॉर्ट्जे के आखिरी ओवर में चौके-छक्कों की बरसात करते हुए कुल मिलाकर 32 रन बटोरे। शेफर्ड ने नॉर्ट्जे के खिलाफ 4 छक्के और 2 चौके लगाए।

मैं हर एक गेंद पर हिट करना चाहता था - रोमारियो शेफर्ड

मैच के बाद आईपीएल की वेबसाइट पर टिम डेविड से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी इस धुआंधार पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

जब मैं मैदान में गया तो आपने कहा कि अपनी एनर्जी बनाकर रखो और गेंद पर निगाह रखो। मैंने वैसा ही किया। इसके अलावा क्राउड भी काफी जबरदस्त था। मैं वाइड बॉल के लिए खेलने जा रहा था लेकिन ये सीधी आ गई, इस पर मैंने तेजी से बल्ला चलाया। मैं आखिरी ओवर में क्लियर माइंडसेट के साथ गया था कि हर एक गेंद पर हिट करना है।

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एक हाई स्कोरिंग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 234 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 विकेट खोकर 205 रन ही बना पाई। इस तरह मुंबई ने सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की।

Quick Links

App download animated image Get the free App now