आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बांग्लादेश के स्क्वाड में बदलाव, अहम वजह से नए खिलाड़ी को किया शामिल 

बांग्लादेश और आयरलैंड सीरीज का आगाज 18 मार्च से होगा
बांग्लादेश और आयरलैंड सीरीज का आगाज 18 मार्च से होगा

18 मार्च से आयरलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज (BAN vs IRE) से पहले बांग्लादेश ने अपने स्क्वाड में बदलाव किया है। हाल ही में आठ साल बाद टी20 फॉर्मेट के माध्यम से टीम में वापसी करने वाले ओपनर रोनी तालुकदार को वनडे टीम में शामिल किया गया है। तालुकदार को जाकिर हसन की जगह मौका मिला है, जो चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक बांग्लादेश के लिए वनडे डेब्यू नहीं किया है।

ज़ाकिर हसन को सिलहट क्रिकेट स्टेडियम में नेट सेशन के दौरान उंगली में चोट लग गई और इसी की वजह से वह अब सीरीज से बाहर हो गए हैं। रोनी तालुकदार ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था।

बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने गुरुवार (16 मार्च) को क्रिकबज को बताया,

हां, जाकिर को बाहर हो गए हैं और रोनी टीम में उनकी जगह लेंगे।

ज़ाकिर के तीन हफ्ते तक बाहर रहने की उम्मीद है लेकिन बीसीबी के अधिकारीयों ने जोर देकर कहा कि वह टेस्ट के लिए उपलब्ध हो सकते हैं यदि वह रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के बाद जल्दी रिकवर हुए।

कप्तान तमीम इकबाल भी बुखार से पीड़ित

इस बीच कप्तान तमीम इकबाल का भी स्वास्थ्य सही नहीं है और वह बुखार से पीड़ित हैं। टीम मैनेजमेंट उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। तमीम अपनी बीमारी के कारण 15 मार्च को ढाका प्रीमियर लीग के शुरुआती मैच में प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब के लिए नहीं खेले थे।

बांग्लादेश को आयरलैंड के खिलाफ तीनों वनडे मुकाबले सिलहट में ही खेलने हैं। पहला वनडे 18 को और अगले दो मुकाबले 20 और 23 मार्च को खेले जाएंगे और इसके बाद दोनों टीमें तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए चटगांव जाएंगी जो 27, 29 और 31 मार्च को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होंगे। दौरे का एकमात्र टेस्ट शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 4 से 8 अप्रैल के बीच होगा।

Quick Links