भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम की हार के बाद महिला टीम की खिलाड़ी एलेक्स हार्टली ने टीम का मजाक उड़ाया। इसके बाद रोरी बर्न्स (Rory Burns) और बेन डकेट ने एलेक्स हार्टली के ट्वीट पर जवाब दिया। दोनों ने कहा कि हमने इस तरह की प्रतिक्रिया के लिए आपसे उम्मीद नहीं की थी।
एलेक्स हार्टली ने इंग्लैंड की टीम की हार को लेकर मजाक करते हुए लिखा कि महिला टीम का खेल शुरू होने से पहले ही पुरुष टीम ने मैच खत्म कर दिया। उनका इशारा न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की महिलाओं के बीच होने वाले दूसरे वनडे की तरफ था। जिसे इंग्लैंड की महिलाओं ने शुक्रवार को जीत लिया।
एलेक्स ने लिखा "आज रात इंग्लैंड की महिलाओं के खेलने से पहले ही पुरुषों ने अपना मैच खत्म करते हुए अच्छा काम किया है।"
रोरी बर्न्स ने महिला टीम को मैच में सपोर्ट मांगने के लिए एलेक्स हार्टली के लिखे इस ट्वीट को औसत बताया। उनके अलावा बेन डकेट ने भी कहा कि औसत ट्वीट। अगर महिला टीम इस तरह हारती तो मुझे नहीं लगता कि पुरुष टीम का कोई भी सदस्य इस तरह का ट्वीट करता। रोरी बर्न्स और बेन डकेट दोनों एलेक्स के इस रवैये से काफी निराश दिखाई दिए।
गौरतलब है कि अहमदाबाद में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों की धाकड़ गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। अक्षर पटेल ने मुकाबले में 11 विकेट चटकाए। अश्विन ने भी धाकड़ गेंदबाजी की। जो रूट को भी 5 विकेट मिले। स्पिन मददगार पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाज खेलने में असमर्थ नजर आए। भारतीय टीम ने 10 विकेट से इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की रेस से भी बाहर कर दिया। देखना होगा कि अब आखिरी मैच में इंग्लिश टीम क्या करती है।