इंग्लैंड (England) के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (Rory Burns) को टीम प्रबंधन ने अहमदाबाद में पिंक-बॉल टेस्ट 2 दिनों में खत्म होने पर ट्विटर पर महिला क्रिकेटर एलेक्स हार्टले को जवाब देने पर तलब किया है। बर्न्स ने गुरुवार को भारत के खिलाफ 2 दिनों के भीतर इंग्लैंड में तीसरा टेस्ट हारने पर हार्टले के हास्यपूर्ण ट्वीट पर आपत्ति जताई थी। एलेक्स हार्टले के उस ट्वीट का जवाब देने के लिए रोरी बर्न्स ट्विटर पर गए थे और इंग्लिश महिला खिलाड़ी को जवाब दिया था। उनके अलावा बेन डकेट ने भी महिला क्रिकेटर को जवाब दिया था।हार्टले ने इंग्लिश महिला टीम के न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे के लिए कहा था कि बॉयज टीम महिला टीम के मैच से पहले ही मुकाबला खत्म कर चुकी है। यह अच्छा है। बर्न्स ने जवाब में कहा था कि महिला टीम को बॉयज टीम से सपोर्ट मिले, इसके लिए निराशाजनक ट्वीट किया गया है। बर्न्स ने एलेक्स हार्टले के रवैये की आलोचना की थी। जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स ने उनके ट्वीट को लाइक किया गया था लेकिन बाद में बर्न्स ने इसे डिलीट कर दिया।रोरी बर्न्स को लगी फटकारESPNCricinfo के अनुसार हार्टले के ट्वीट पर प्रतिक्रिया के लिए इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने बर्न्स से ट्वीट के बारे में बात की, उन्हें फटकार लगाई। इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर ने अपने पिछले पोस्ट को स्पष्ट करने के लिए ट्वीट किया था। इसके बाद इंग्लैंड मैनेजमेंट ने जो बर्न्स को तलब किया। एलेक्स हार्टले ने फिर से ट्वीट करते हुए कहा था कि उनकी बात को गलत तरीके से लीलया गया है, हम सब टेस्ट क्रिकेट के फैन हैं।Think it’s been taken the wrong way/out of context. No offence was meant. We are all test match fans pic.twitter.com/NIJU8QM2Xi— Alexandra Hartley (@AlexHartley93) February 25, 2021इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आने के बाद चेन्नई में पहला टेस्ट जीतकर बेहतरीन शुरुआत करने में सफल रही थी। इसके बाद अगले दोनों टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की हार हुई है। इंग्लिश टीम सीरीज में 2-1 से पिछड़ गई है।