इंग्लिश महिला क्रिकेटर के ट्वीट का जवाब देने पर रोरी बर्न्स को लगी फटकार 

इंग्लैंड (England) के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (Rory Burns) को टीम प्रबंधन ने अहमदाबाद में पिंक-बॉल टेस्ट 2 दिनों में खत्म होने पर ट्विटर पर महिला क्रिकेटर एलेक्स हार्टले को जवाब देने पर तलब किया है। बर्न्स ने गुरुवार को भारत के खिलाफ 2 दिनों के भीतर इंग्लैंड में तीसरा टेस्ट हारने पर हार्टले के हास्यपूर्ण ट्वीट पर आपत्ति जताई थी। एलेक्स हार्टले के उस ट्वीट का जवाब देने के लिए रोरी बर्न्स ट्विटर पर गए थे और इंग्लिश महिला खिलाड़ी को जवाब दिया था। उनके अलावा बेन डकेट ने भी महिला क्रिकेटर को जवाब दिया था।

हार्टले ने इंग्लिश महिला टीम के न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे के लिए कहा था कि बॉयज टीम महिला टीम के मैच से पहले ही मुकाबला खत्म कर चुकी है। यह अच्छा है। बर्न्स ने जवाब में कहा था कि महिला टीम को बॉयज टीम से सपोर्ट मिले, इसके लिए निराशाजनक ट्वीट किया गया है। बर्न्स ने एलेक्स हार्टले के रवैये की आलोचना की थी। जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स ने उनके ट्वीट को लाइक किया गया था लेकिन बाद में बर्न्स ने इसे डिलीट कर दिया।

रोरी बर्न्स को लगी फटकार

ESPNCricinfo के अनुसार हार्टले के ट्वीट पर प्रतिक्रिया के लिए इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने बर्न्स से ट्वीट के बारे में बात की, उन्हें फटकार लगाई। इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर ने अपने पिछले पोस्ट को स्पष्ट करने के लिए ट्वीट किया था। इसके बाद इंग्लैंड मैनेजमेंट ने जो बर्न्स को तलब किया। एलेक्स हार्टले ने फिर से ट्वीट करते हुए कहा था कि उनकी बात को गलत तरीके से लीलया गया है, हम सब टेस्ट क्रिकेट के फैन हैं।

इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आने के बाद चेन्नई में पहला टेस्ट जीतकर बेहतरीन शुरुआत करने में सफल रही थी। इसके बाद अगले दोनों टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की हार हुई है। इंग्लिश टीम सीरीज में 2-1 से पिछड़ गई है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma