न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर को न्यूजीलैंड का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर में तीसरी बार रिचर्ड हैडली मेडल अपने नाम किया। न्यूजीलैंड क्रिकेट अवॉर्ड के आखिरी दिन इन पुरस्कारों की घोषणा हुई। इसके अलावा टिम साउदी को टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर और किम कॉटन को अंपायर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है।टेलर के बारे में बात करते हुए सर रिचर्ड हैडली ने कहा ' मैंने तुम्हें तब से देखा है, जब तुमने 2006 में अपना पहला वनडे मैच खेला था औऱ उसके बाद टेस्ट मैच भी खेला था, क्योंकि उस समय मैं चयन समिति का हिस्सा था। मैंने तुम्हें पिछले 14 साल से देखा है और इन 14 सालों में तुम काफी आगे आ गए हो। तुम्हारे इस शानदार करियर और अभी तक के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैं तुम्हे बधाई देना चाहता हूं। तुम बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हो और तुम्हारा रिकॉर्ड काफी शानदार है। वर्ल्ड क्रिकेट और न्यूजीलैंजड क्रिकेट में शानदार योगदान के लिए मैं तुम्हें बधाई देना चाहता हूं।The final day of the ANZ New Zealand Cricket Awards is here! Congratulations to @RossLTaylor on winning the Sir Richard Hadlee Medal for a third time. #ANZNZCAwards https://t.co/5ts0FrerFM— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 30, 2020ये भी पढ़ें: 'केवल उनके जैसा कप्तान ही बिना बड़े खिलाड़ियों के टाइटल जीत सकता है'रॉस टेलर ने जताया सभी का आभाररॉस टेलरवीडियो लिंक द्वारा वर्चुअल प्रजेंटेशन सेरेमनी में रॉस टेलर ने कहा कि ये काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। वर्ल्ड कप फाइनल में हारना, बॉक्सिंग डे टेस्ट, जिसका हिस्सा बनकर मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इतने सारे कीवी फैंस का हमको सपोर्ट करना वो मैं कभी नहीं भूल सकता हूं। इस सीजन जिस निरंतरता के साथ मैं रन बना रहा था, उससे मैं काफी खुश था। 🗣"That's the bloke Taylor" - WATCH the moment Ross Taylor called former cricketer, Alan Burgess, on his 100th birthday 🎉 #CricketNationhttps://t.co/dYZGBYkoFN— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) May 1, 2020रॉस टेलर ने अपने पसंदीदा फॉर्मेट के बारे में भी बतायारॉस टेलररॉस टेलर से जब रिचर्ड हैडली ने उनके पसंदीदा फॉर्मेट के बारे में पूछा तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि ये सवाल आज सुबह मेरी बेटी ने भी पूछा था। मैं टी20 क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद करता हूं लेकिन मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट शायद मेरे लिए बेस्ट फॉर्मेट है। वहीं दूसरी तरफ आप टेस्ट क्रिकेट को भी नहीं नकार सकते, क्योंकि जब आप इसमें सफल होते हैं तो फिर काफी संतुष्टि मिलती है।