IPL 2025 के बीच नए टेस्ट कप्तान का हुआ ऐलान, धाकड़ ऑलराउंडर को सौंपी गई कमान 

Rostan Chase, West Indies Cricket Team, Rostan Chase Captain
रोस्टन चेस को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है (Photo Credit: X/@ICC)

Rostan Chase West Indies New Test Captain: क्रिकेट जगत में आईपीएल 2025 की चर्चा चल रही है और इस बीच वेस्टइंडीज टीम ने अपने नए टेस्ट कप्तान की घोषणा कर दी है। वेस्टइंडीज ने 33 वर्षीय रोस्टन चेस को रेड बॉल क्रिकेट में अपना नया कप्तान चुना है। चेस ने अभी तक 49 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन अपने 50वें टेस्ट में वह बतौर कप्तान नजर आएंगे। चेस को क्रेग ब्रैथवेट की जगह टेस्ट की कमान सौंपी गई है। ब्रेथवेट ने इसी साल मार्च में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। चेस के डिप्टी के रूप में जोमेल वार्रिकन को नियुक्त किया गया है।

Ad

रोस्टन चेस टेस्ट में पहली बार कप्तानी करते नजर आएंगे। चेस को व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक वनडे और एक टी20 में टीम की कमान संभालने का अनुभव है। इस ऑलराउंडर पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने काफी भरोसा दिखाया है, क्योंकि चेस ने दो साल पहले अपना अंतिम टेस्ट खेला था इसके बावजूद उन्हें कप्तानी दी गई है। इस खिलाड़ी ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 49 मैच खेले हैं। इस दौरान बल्लेबाजी में 2265 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में 85 विकेट झटके हैं। कप्तान के रूप में चेस की पहली चुनौती ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज होगी, जो नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में दोनों टीमों के लिए पहली सीरीज होगी।

रोस्टन चेस ने छह उम्मीदवारों में मारी बाजी

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने रोस्टन चेस के कप्तान बनाए जाने के सम्बन्ध में कहा कि चेस को एक विस्तृत मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद छह लोगों में से शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिसमें नेतृत्व शैली, व्यवहार और भूमिका के लिए कुल उपयुक्तता का मूल्यांकन करने के लिए मनोवैज्ञानिक परीक्षण शामिल था। अन्य उम्मीदवारों में जॉन कैंपबेल, तेविन इमलाच, जोशुआ डा सिल्वा, जस्टिन ग्रीव्स, और जोमेल वार्रिकन शामिल थे।

वेस्टइंडीज के मुख्य कोच डैरेन सैमी ने कहा कि मैं इस नियुक्ति का पूरी तरह समर्थन करता हूं। हमारे नए कप्तान ने अपने समकक्षों का सम्मान कमाया है, वह इस भूमिका के साथ आने वाली जिम्मेदारी को समझते हैं, और उन्होंने उन नेतृत्व गुणों को दिखाया है जो हमें इस टीम को आगे बढ़ाने के लिए चाहिए। मैं क्षेत्र के फैंस से अपील करता हूं कि वे उनके पीछे एकजुट हों, हम कुछ विशेष बना रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications