राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी का बल्ले से तूफान, खेली ताबड़तोड़ पारी; टीम ने शानदार जीत के साथ किया सीजन का अंत

रोवमैन पॉवेल ने जबरदस्त पारी खेली (Photo Credit: iplt20.com)
रोवमैन पॉवेल ने जबरदस्त पारी खेली (Photo Credit: iplt20.com)

Trent Rockets vs Oval Invincibles: The Hundred Mens Competition 2024 के 31वें मैच में ट्रेंट रॉकेट्स ने ओवल इनविंसिबल्स को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ अपने सीजन का अंत किया। पहले खेलते हुए ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने 100 गेंद पर 150/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स ने 94 गेंद पर 151/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। ट्रेंट रॉकेट्स के रोवमैन पॉवेल (27 गेंद पर 45) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ओवल इनविंसिबल्स के टॉप ऑर्डर ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओवल इनविंसिबल्स के लिए विल जैक्स ने तेज शुरुआत की और डेविड मलान के साथ पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। जैक्स ने 17 गेंद पर 30 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के भी शामिल रहे। जॉर्डन कॉक्स ने 30 गेंद पर एक चौके और तीन छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली। वहीं, डोनोवन फरेरिया ने 10 गेंद पर तीन छक्के लगाते हुए 27 रन बनाए। हालांकि, मलान ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और अंत तक नाबाद रहने के बावजूद 43 गेंद में 53 रन ही बना पाए। उनकी पारी में पांच चौके और एक छक्का देखने को मिला। ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से सैम कुक ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए।

ट्रेंट रॉकेट्स की जीत में रोवमैन पॉवेल की अहम भूमिका

लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स की शुरुआत खास नहीं रही और ओपनर टॉम बैंटन 7 गेंद पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके जोड़ीदार एलेक्स हेल्स ने तेजी से रन बटोरे और आउट होने से पहले पांच चौके व एक छक्के की मदद से 25 गेंद पर 35 रन की पारी खेली। जो रुट का बल्ला खामोश रहा और वह सिर्फ 12 रन ही बना पाए। यहां से टॉम एल्सोप के साथ मिलकर रोवमैन पॉवेल ने मोर्चा संभाला और इन दोनों ने 80 रन की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। पॉवेल ने 27 गेंद पर दो चौके और चार छक्के लगाते हुए 45 रन बनाए। वहीं, एल्सोप ने 24 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाकर ट्रेंट रॉकेट्स को जीत दिला दी।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now