Sam Curran all-round performance The Hundred Mens Competition 2024: इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड मेंस टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन के 15वें मैच में सैम करन का कहर देखने को मिला, जिन्होंने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत अपनी टीम ओवल इनविंसिबल्स को लंदन स्पिरिट के खिलाफ 30 रन से जीत दिलाई। पहले खेलते हुए ओवल की टीम ने 100 गेंद पर 147/5 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब म लंदन की टीम 95 गेंद पर 117 का स्कोर बनाकर सिमट गई। सैम करन को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सैम करन का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवल इनविंसिबल्स की टीम एकसमय मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन फिर सैम करन ने मोर्चा संभाला और 22 गेंद पर धुआंधार अंदाज में 51 रन की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 6 छक्के शामिल रहे। सैम की पारी की बदौलत ही ओवल की टीम 150 के करीब का स्कोर बनाने में सफल रही। इसके बाद, करन ने गेंदबाजी में कमाल किया और पहले अपनी हैट्रिक पूरी की और फिर 5 विकेट भी झटकने में कामयाब रहे। उन्होंने लंदन की पारी के दौरान 89, 90 और 91वीं बॉल पर विकेट चटकाकर हैट्रिक पूरी की, जिसमें आंद्रे रसेल का विकेट भी शामिल था।
द हंड्रेड के इतिहास में किया अनोखा कारनामा
इस तरह सैम करन द हंड्रेड मेंस और विमेंस के इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक मैच में अर्धशतक, हैट्रिक और 5 विकेट लेने का कारनामा किया हो। उनकी घातक गेंदबाजी के कारण लंदन स्पिरिट की टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई।
बता दें कि करन से पहले, बर्मिंघम फीनिक्स (2021 बनाम वेल्श फायर) के इमरान ताहिर और साउदर्न ब्रेव के टाइमल मिल्स (2023 बनाम वेल्श फायर) ने द हंड्रेड मेन्स टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने का कारनामा किया था
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए सैम करन को पंजाब किंग्स कर सकती है रिटेन
इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है और इसी वजह से सभी टीम को अपने कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलेगा। पंजाब किंग्स भी कुछ खिलाड़ियों को रिटेन और बाकी को रिलीज करेगी। हालांकि, रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों में उसके पास उपलब्ध विकल्पों में एक नाम सैम करन का भी होगा, जिन्होंने आईपीएल 2024 में नियमित कप्तान शिखर धवन की जगह आखिरी के मैचों में कप्तानी की थी और अच्छा प्रदर्शन भी किया था। ऐसे में पीबीकेएस सैम को रिटेन करने के बारे में सोच सकती है।