2008 में आईपीएल के पहले संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई थी। पहला आईपीएल सीजन आरसीबी के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। टीम नीचे से दूसरे स्थान पर रही। हालांकि दूसरे सीजन में टीम ने जबरदस्त वापसी की और फाइनल तक का सफर तय किया। इसके बाद के सीजन में टीम का प्रदर्शन फिर गिर गया। हालांकि 2011 के सीजन में टीम एक बार फिर से फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताब नहीं जीत सकी।
ये भी पढ़ें: क्या चेन्नई सुपर किंग्स के पास अब भी है प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका ?
आईपीएल के शुरुआत से लेकर अब तक आरसीबी की तरफ से स्टार और दिग्गज खिलाड़ियों ने खेला है। इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए नीलामी में आरसीबी ने खूब पैसा भी खर्च किया। आरसीबी की टीम आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसा खर्च करने वाली फ्रेंचाइजी में से एक है। यकीन नहीं होता है तो जरा इन खिलाड़ियों की लिस्ट देख लीजिए जो कि आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और उन्हें आरसीबी ने खरीदा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अब तक के 3 सबसे महंगे खिलाड़ी
3. दिनेश कार्तिक-2015 – 10.50 करोड़
2014 का आईपीएल सीजन आरसीबी के लिए काफी निराशाजनक रहा। टीम उस सीजन 7वें स्थान पर रही। पूरे सीजन में आरसीबी मात्र 5 मैच ही जीत पाई। यही वजह रही कि 2015 के सीजन के लिए उन्होंने टीम को फिर से खड़ा करने की कोशिश की। इस कड़ी में सबसे पहले आरसीबी की टीम ने एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश की और उनकी ये तलाश खत्म हुई तमिलनाडु के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक पर जाकर।
आरसीबी की टीम ने 10.50 करोड़ की भारी-भरकम बोली लगाकर कार्तिक को खरीद लिया। उस सीजन में आरसीबी की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इसमें कार्तिक का कोई ज्यादा योगदान नहीं था। पूरे टूर्नामेंट में वो मात्र 141 रन ही बना सके। 8 आईपीएल में आरसीबी कार्तिक की 5वीं टीम थी। वो कार्तिक का आरसीबी के लिए पहला और आखिरी सीजन था। 2016 में दिनेश कार्तिक को नई टीम गुजरात लायंस ने अपनी टीम में शामिल किया।
ये भी पढ़ें: अंडर-19 के 5 कप्तान जिन्होंने सीनियर टीम की भी कप्तानी की