WPL के उद्धघाटन संस्करण में अपने प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने सभी को निराश किया था और टीम की काफी आलोचना भी हुई थी। बड़े नामों के होने के बावजूद आरसीबी (RCB) का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम अंकतालिका में 6 हार के साथ चौथे स्थान पर रही थी। खराब प्रदर्शन के कारण बैंगलोर की फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन (WPL 2024 Auction) से पहले अपने स्क्वाड से 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया था, जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल थीं। इस तरह टीम को ऑक्शन में 3 विदेशी स्लॉट सहित 7 स्लॉट भरने थे और इस काम के लिए उनके पास 3.35 करोड़ की धनराशि थी।
शनिवार को हुए ऑक्शन में आरसीबी ने कुछ प्रमुख नाम शामिल किये और उनकी सबसे महंगी खरीद भारतीय स्पिनर एकता बिष्ट रहीं, जिन्हें टीम ने 60 लाख रुपये में खरीदा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वैरहम 40 लाख रुपये में उनकी दूसरी महंगी खरीद रहीं। अन्य खिलाड़ियों में इंग्लैंड की तेज गेंदबाज केट क्रॉस, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर सोफी मोलीन्यूक्स, भारत की एस मेघना, सिमरन बहादुर और अनकैप्ड शुभा सतीश को शामिल किया।
ऑक्शन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुछ अन्य खिलाड़ियों के लिए भी बोली लगाई थी लेकिन उनके पीछे बड़ी धनराशि नहीं खर्च कर पाए। इसके पीछे मुख्य वजह कई स्लॉट को भरना था।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा WPL 2024 Auction में खरीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट
एकता बिष्ट (भारत - 60 लाख), जॉर्जिया वैरहम (ऑस्ट्रेलिया - 40 लाख), केट क्रॉस (इंग्लैंड - 30 लाख), एस मेघना (भारत - 30 लाख), सिमरन बहादुर (भारत 30 लाख), सोफी मोलीन्यूक्स (ऑस्ट्रेलिया - 30 लाख), शुभा सतीश (भारत - 10 लाख)
WPL 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्क्वाड
स्मृति मंधाना, आशा शोभना, दिशा कसत, एलिस पेरी*, हीदर नाइट*, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन*, जॉर्जिया वैरहम*, केट क्रॉस*, एकता बिष्ट, शुभा सतीश, एस मेघना, सिमरन बहादुर, सोफी मोलीन्यूक्स*
*विदेशी खिलाड़ियों को प्रदर्शित करता है।