IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका, प्रमुख खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर 

रीस टॉपली पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं
रीस टॉपली पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) लगातार IPL 2023 में खिलाड़ियों के चोट की समस्या से जूझ रही है। हाल ही में टीम के बल्लेबाज रजत पाटीदार चोट से उबर पाने में नाकाम रहने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और अब तेज गेंदबाज रीस टॉपली (Reece Topley) भी मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं। टॉपली को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी। उनके बाहर होने की पुष्टि टीम के हेड कोच संजय बांगर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान की।

Ad

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज का यह डेब्यू आईपीएल सीजन था। उन्हें आरसीबी ने 1.90 करोड़ में खरीदा था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान ही फील्डिंग करते समय उनके दाएं कंधे में चोट लग गई थी और वह मुकाबले में उससे पहले सिर्फ दो ओवर की ही गेंदबाजी कर पाए थे। उन्होंने दो ओवर में 14 रन देकर कैमरन ग्रीन का विकेट चटकाया था। वह दूसरे मैच के लिए टीम के साथ कोलकाता गए थे लेकिन प्लेइंग XI में उनकी जगह डेविड विली को मौका मिला।

आईपीएल 2023 के नौवें मुकाबले के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स की बल्लेबाजी के समय आरसीबी के हेड कोच संजय बांगर से स्क्वाड में शामिल चोटिल खिलाडियों के बारे में अपडेट पूछा गया, जवाब में उन्होंने पुष्टि की कि टॉपली स्वदेश लौट गए हैं और आईपीएल 2023 के बाकी बचे सीजन में भाग नहीं लेंगे। उन्होंने कहा,

दुर्भाग्य से रीस को घर वापस जाना पड़ा क्योंकि वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, हमने उन्हें यहां रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि वह कुछ समय के लिए एक्शन से बाहर होने जा रहे हैं।
Ad

वानिन्दु हसारंगा और जोश हेजलवुड को लेकर भी दिया अपडेट

आरसीबी के हेड कोच ने साथ ही पुष्टि की कि वानिंदु हसारंगा और जोश हेजलवुड के क्रमश: 10 अप्रैल और 14 अप्रैल को टीम से जुड़ने की उम्मीद है। रॉयल चैलेंजर्स का अगला मैच 10 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ है और बांगर ने इस संभावना से इनकार नहीं किया कि हसरंगा उस मैच में शामिल हो सकते हैं।

उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को लेकर कहा,

हसारंगा 10 तारीख को यहाँ पहुंचेंगे, इसलिए उनके आगमन के समय और न्यूजीलैंड से लंबी उड़ान का सामना करने के तरीके पर निर्भर करते हुए हमें इस बारे में सोचना होगा। लेकिन इस बीच, कर्ण (शर्मा) ने अपने मौकों का वास्तव में अच्छी तरह से फायदा उठाया है, इसलिए यह हमारे लिए एक और सिरदर्द है लेकिन यह अच्छा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications