दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग की शुरुआत हो चुकी है। इस लीग के पहले दो मैचों में ही काफी धमाकेदार बल्लेबाजी हुई है। इस लीग के दूसरा मैच जोबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) और डरबन सुपरजायंट्स (Durban Supergaints) के बीच में खेला गया। इस मैच में जोबर्ग की टीम ने डरबन को 16 रनों से हराया है। टीम के ऑलराउंडर डोनोवान फरेरा (Donovan Ferreira) ने जबरदस्त पारी खेली और अपनी टीम को मुश्किल स्थिति से निकालकर 190 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।
साउथ अफ्रीका के इस ऑलराउंडर ने छठे नंबर पर आकर 40 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए। इस पारी में खास बात यह है कि उन्होंने ये रन दबाव में बनाए। जब वो बल्लेबाजी करने आए तो उनकी टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 27 रन था और वहां से फरेरा अपनी टीम को 190 रनों तक ले गए। इसके बाद गेंदबाजी के दौरान उन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया।
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में भी यह ऑलराउंडर अपना जलवा दिखायेगा। मिनी ऑक्शन में फरेरा को राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था।
आरपी सिंह और ज़हीर खान हुए डोनावान फरेरा से प्रभावित
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह और ज़हीर खान भी फरेरा के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आये। आरपी सिंह ने कहा,
यह खिलाड़ी राजस्थान की टीम में बहुत सारी वैराइटी लेकर आएगा। राजस्थान रॉयल्स के फैंस उनका प्रदर्शन देखकर काफी खुश होंगे। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी और विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। वह एक अच्छे फील्डर भी हैं। उनके खेलने का अंदाज काफी अच्छा है, वह आक्रमक बल्लेबाजी करते हैं, सीधे शॉट खेलना पसंद करते हैं और स्पिनर्स को भी अच्छी तरीके से खेलते हैं। उन्होंने काफी बड़े-बड़े शॉट्स खेलकर दबाव को बढ़िया तरीके से हैंडल किया।
दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने आरपी सिंह के अलावा भारत के महान पूर्व तेज गेंदबाज ज़हीर खान को भी प्रभावित किया। ज़हीर ने भी उनके हिटिंग की काबिलियत की जमकर तारीफ की।
ज़हीर ने कहा ,
वह बल्लेबाजी करने के लिए अंदर आए और शॉट मारना शुरू कर दिया, यह किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है। उन्होंने अपना आक्रमक अंदाज दिखाया और विपक्षी टीम से गेम को काफी दूर लेकर चले गए। उस स्टेज पर काउंटर अटैक काफी जरूरी था। उनका दिन काफी अच्छा रहा, ना सिर्फ बल्लेबाजी में बल्कि गेंद से भी उन्होंने गेंदबाजी में बढ़िया प्रदर्शन किया है।