IPL 2024 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को सीजन में लगातार चार जीत के बाद अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस (RR vs GT) ने अंतिम गेंद पर 3 विकेट से हराया। अपनी टीम की करीबी हार के बाद, संजू सैमसन (Sanju Samson) काफी निराश नजर आये और उन्होंने यह भी कहा कि एक कप्तान के रूप में यह बताना काफी मुश्किल होता है कि टीम से गेम में कहाँ चूक हुई।
मुकाबले के बाद, ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत के दौरान संजू सैमसन से पूछा गया कि कब हार हुई तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आखिरी गेंद पर। उन्होंने आगे कहा, "इस समय बोलना बहुत मुश्किल है। टूर्नामेंट में सबसे कठिन काम जब एक कप्तान गेम हार जाता है और उसे बताना होता है कि गेम में कहाँ चूक हुई। जब भावनाएं कम होंगी तो मैं स्पष्ट रूप से बता पाऊंगा। गुजरात टाइटंस को श्रेय देना होगा। यही इस टूर्नामेंट की खूबसूरती है। सीखना होगा और आगे बढ़ना होगा।"
सैमसन ने आगे मैच जिताऊ स्कोर को लेकर भी बात की और कहा, "जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मुझे लगा कि 180 के आसपास कुछ जुझारू स्कोर होगा। 196 एक विनिंग स्कोर था जो मैंने सोचा था। ओस नहीं होने के कारण हमारे गेंदबाजी लाइनअप को डिफेंड करना चाहिए था। पारी की शुरुआत में कड़ी मेहनत करना आसान नहीं था। जयपुर में 197 का स्कोर, बिना ओस के किसी भी दिन स्वीकार होगा।"
आपको बता दें कि मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने पर राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 196 का स्कोर बनाया, जिसमें रियान पराग के 76 और संजू सैमसन के नाबाद 68 रन शामिल थे। जवाब में गुजरात टाइटंस ने जबरदस्त तरीके से लक्ष्य का पीछा किया और 7 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाकर जीत हासिल की। गुजरात ने अंतिम ओवर में राशिद खान की जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत 15 रन बनाये और सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की।