IPL 2025 Dream 11 Tips: IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी और अब तक 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं। आज टूर्नामेंट के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर (RR vs CSK) चेन्नई सुपर किंग्स से होगी। RR की टीम को आईपीएल के मौजूदा सीजन में खेले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 में से एक मैच में जीत हासिल की है।
आरआर और सीएसके के बीच अभी तक आईपीएल में 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई की टीम 16-13 से आगे है। इससे पता चलता है कि दोनों टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं, तो मुकाबला काफी कड़ा होता है। इस मैच में भी राजस्थान रॉयल्स की कमान रियान पराग के हाथों में होगी।
RR vs CSK के बीच IPL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI
Rajasthan Royals
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षाणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
Chennai Super Kings
रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, रविचंद्रन अश्विन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), नूर अहमद, मथीशा पथिराना
मैच डिटेल
मैच - Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, IPL 2025
तारीख - 30 मार्च 2025, 7.30 PM IST
स्थान - Barsapara Cricket Stadium, Guwahati
पिच रिपोर्ट
गुवाहटी के बारसापारा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी करने के लिए काफी अच्छी मानी जाती है और यहां अमूमन बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। हालांकि, RR और KKR के बीच यहां खेले गए पिछले मैच में ऐसा देखने को नहीं मिला था। RR के बल्लेबाजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। ऐसे में तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिल सकती है। IPL में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन का है।
RR vs CSK के बीच IPL 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, रचिन रवींद्र, रवींद्र जडेजा, रियान पराग, वानिंदु हसरंगा, नूर अहमद, मथीशा पथिराना
कप्तान - रचिन रवींद्र, उपकप्तान - संजू सैमसन
Dream11 Fantasy Suggestion #2: संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रवींद्र जडेजा, रियान पारा,वानिंदु हसरंगा, नूर अहमद, मथीशा पथिराना
कप्तान - रुतुराज गायकवाड़, उपकप्तान - यशस्वी जायसवाल