RR vs CSK predicted playing 11: संडे डबल हेडर में आज आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा गुवाहाटी में होने जा रहा है। इस मैच में RR इस सीजन अपनी पहली जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी। दूसरी तरफ CSK की टीम पिछले मैच में मिली करारी हार को भूलकर एक नई शुरुआत करना चाहेगी। गुवाहाटी में यह इस सीजन का आखिरी मैच होगा। ऐसे में रियान पराग पूरी कोशिश करेंगे कि वह अपने घरेलू मैदान पर एक अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दे पाएं। इस मैच में दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की पूरी उम्मीद है। आईए जानते हैं क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
RR vs CSK संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: CSK के लिए पहले दो मैचों में दीपक हुड्डा और सैम करन का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। इन दोनों की ही अब प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है। हुड्डा की जगह पर अंशुल कंबोज को लाया जा सकता है जिससे टीम का संतुलन अच्छा होगा। इसके अलावा करन की जगह पर डेवन कॉनवे को लाया जा सकता है जिन्होंने CSK के लिए ओपनिंग करते हुए काफी रन बनाए हैं।
संभावित XII: रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवन कॉन्वे, अंशुल कंबोज, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद
राजस्थान रॉयल्स: RR के पास बदलाव करने के लिए काफी कुछ है नहीं क्योंकि उनके नियमित कप्तान संजू सैमसन पहले से ही इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं। RR की टीम को अपनी बल्लेबाजी सुधारनी होगी ताकि जब इंपैक्ट प्लेयर चुनने की बारी आए तो उनके पास अधिक विकल्प रह सकें। पिछले मैच में देखा गया था की लगातार विकेट गिर जाने की वजह से उन्हें मजबूर होकर बल्लेबाज को इंपैक्ट प्लेयर बनाना पड़ा था। अगर टीम की बल्लेबाजी अच्छी रहे और एक अच्छा स्कोर बनाने में सफल रहें तो बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय को इंपैक्ट चुना जा सकता है।
संभावित XII: संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षाणा, संदीप शर्मा, कुमार कार्तिकेय/तुषार देशपांडे