RR vs LSG, IPL 2024: सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर पिच रिपोर्ट और टी20 रिकॉर्ड्स 

राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड में ये मुकाबला होगा
राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड में ये मुकाबला होगा

आईपीएल 2024 (IPL) का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच खेला जाएगा। ये मैच राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड यानि जयपुर में होगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों ही टीमों की आपस में टक्कर होगी। पिछले साल लखनऊ ने इसी ग्राउंड पर राजस्थान को हराया था और वो चाहेंगे कि वही कारनामा इस बार भी दोहराया जाए।

इस मुकाबले से पहले हम आपको सवाई मानसिंह स्टेडियम के आंकड़ों और पिच के बारे में बताते हैं।

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर टी20 रिकॉर्ड

जयपुर के इस मैदान में दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीमों ने अभी तक डॉमिनेट किया है। अभी तक 52 मैचों में से दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीमों ने 34 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इसी वजह से जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। इस ग्राउंड के कुछ अहम टी20 आंकड़े इस प्रकार से हैं।

कुल मैच खेले गए : 52

पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते : 18

दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते : 34

हाईएस्ट टीम टोटल : 217/6 सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स

न्यूनतम टीम टोटल : 59 राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

बल्लेबाज का हाईएस्ट स्कोर : 105 रन नाबाद, अजिंक्य रहाणे vs दिल्ली कैपिटल्स

गेंदबाजी का बेस्ट प्रदर्शन : 14/6, सोहेल तनवीर vs चेन्नई सुपर किंग्स (2008)

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर पिच रिपोर्ट

सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। इस मैदान में आठ रन प्रति ओवर से भी ज्यादा रन बनते हैं। 180 के आस-पास का स्कोर इस पिच पर सही रहेगा।

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में आखिरी आईपीएल मैच का आंकड़ा

इस ग्राउंड में खेले गए आखिरी आईपीएल मैच में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से बुरी तरह हरा दिया था। आरसीबी ने पहले खेलते हुए 171 रन बनाए थे और जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 59 रन ही बना पाई। स्पिनर्स ने इस मैच में काफी विकेट लिए थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now