Fans Reacts after Ruturaj Gaikwad Dropped: बीसीसीआई ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा कर दी। दलीप ट्रॉफी 2024 में शामिल कई सारे कैप्ड खिलाड़ी स्क्वाड में जगह बनाने में सफल रहे हैं। लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर से चूक गए हैं।
गायकवाड़ को मौका नहीं मिला है। दलीप ट्रॉफी में यह युवा बल्लेबाज इंडिया सी टीम की अगुवाई कर रहा है और अपनी शानदार कप्तानी से उन्होंने टीम को विजेता भी बनवाया। इसके बावजूद उन्हें स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है। इससे फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
बांग्लादेश सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को मौका नहीं दिए जाने को लेकर आए रिएक्शंस पर नजर
(बीसीसीआई को ऋतुराज गायकवाड़ से क्या परेशानी है? उसने क्या गलती की? मुझे लगता है कि वह इस टीम का हिस्सा बनने के योग्य है।)
(फिर से ऋतुराज नहीं। फिर से नहीं पता कि भारतीय टीम में मौका पाने के लिए उसे क्या करना चाहिए। उसे दलीप ट्रॉफी में अनकैप्ड टीम और कठिन पिच मिली थी, तब भी उसने बहुत अच्छा काम किया था, फिर भी उसे बाहर कर दिया गया।)
(कितना भी अच्छा खेल लू लेकिन राजनीति से अच्छा नहीं खेल सकता - ऋतुराज गायकवाड़।)
(प्रतिभाशाली ऋतुराज गायकवाड़ के लिए एक और झटका। उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन दुर्भाग्य से, उन्हें फिर से नजरअंदाज कर दिया गया। उनके और उनके प्रशंसकों के लिए यह मुश्किल घड़ी है, लेकिन गायकवाड़ उम्मीद मत खोना। मजबूत रहो, हमें तुम पर विश्वास है। हम हर उतार-चढ़ाव में तुम्हारे साथ रहेंगे। चमकते रहो।)
(बहुत बढ़िया, यही तो हम उम्मीद कर रहे थे। एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड़ नहीं। बहुत बढ़िया।)
(ऋतुराज गायकवाड़ बहुत बदकिस्मत खिलाड़ी हैं। यह देखना बहुत दुखद है कि कैसे भारतीय चयनकर्ताओं ने एक प्रतिभा को खत्म कर डाला।)
(हर सीरीज मे ऋतुराज गायकवाड़ को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है? वो अपनी तरफ से सब कुछ दे रहा है, तो क्यों??? कभी-कभी ऐसा लगता है कि टीम इंडिया ऋतुराज के लायक नहीं है, वो अगर कोई या देश से होता तो उसका फ्यूचर फैब 4 में नाम आता।)