Ruturaj Gaikwad batted one hour before Perth test: भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से शुरू होने वाला पर्थ टेस्ट की तैयारियों में जुटी हुई है। इस तैयारी में उन्होंने मैच सिमुलेशन का इस्तेमाल किया है जिसमें मैच की तरह ही फील्डिंग लगाकर सेंटर विकेट पर बल्लेबाजी हो रही है। कल भी यही हुआ था जिसमें विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज खेलते दिखे थे। आज ऋतुराज गायकवाड़ जो टीम का हिस्सा भी नहीं हैं उनको भी बल्लेबाजी करने का मौका मिला। रुतुराज ने ऐसी बल्लेबाजी कर दी कि सारे लोग उनसे प्रभावित हो गए हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ ने की लंबी बल्लेबाजी
ऋतुराज ने लगभग एक घंटे से अधिक बल्लेबाजी की और इस दौरान काफी सहज दिखे। उन्होंने अपनी पारी में तीन अलग-अलग गेंदबाजों के खिलाफ चार छक्के लगाए। ऋतुराज ने रविचंद्रन अश्विन को दो और मानव सुथार को एक छक्का लगाया। इसके अलावा हर्षित राणा की एक बाउंसर पर उन्होंने पुल पर छक्का लगाया। इसके बाद ऋतुराज मैदान से बाहर निकल गए और उनकी जगह सरफराज खान बल्लेबाजी करने आ गए।
हर्षित ने लगातार शॉर्ट पिच गेंदबाजी ही की और ऐसा लगा कि यदि उन्हें मौका मिला तो फिर विरोधी टीम को बैकफुट पर ले जाने की जिम्मेदारी उनकी ही होगी। इंडिया ए के खिलाड़ियों की मौजूदगी से भारत का दल बड़ा हो गया है और उनके पास सबको आजमाने का मौका है।
इंडिया ए के लिए फ्लॉप रहे थे ऋतुराज गायकवाड़
हाल ही में ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई थी। भारत को दोनों ही मैचों में करारी हार झेलनी पड़ी थी और खुद ऋतुराज गायकवाड़ भी एकदम फ्लॉप साबित हुए थे। पहले टेस्ट में ऋतुराज ने ओपनिंग की थी और दोनों पारियों में 0 एवं 5 के स्कोर बनाए थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने ओपनिंग छोड़कर चार नंबर पर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था।
चार नंबर पर भी ऋतुराज फ्लॉप ही रहे। दूसरे टेस्ट में भी वह 4 और 11 का स्कोर ही बना सके। दोनों मैचों में फेल होने के बाद ऋतुराज का अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की टीम में आना मुश्किल है, लेकिन बैकअप के तौर पर उन्हें टीम के साथ बनाए रखा जा सकता है।