3 खिलाड़ी जिनके लिए बेहद अहम होगी दलीप ट्रॉफी, टीम इंडिया में बना सकते हैं जगह

Neeraj
दलीप ट्रॉफी का आयोजन 5 सितम्बर से शुरू होगा (Pc: Getty Images)
दलीप ट्रॉफी का आयोजन 5 सितम्बर से शुरू होगा (Pc: Getty Images)

Duleep Trophy Would be Important for These Players: भारतीय टीम का क्रिकेटिंग सीजन इन दिनों खत्म हो चुका है। टीम इंडिया आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में एक्शन में दिखी थी। सितम्बर महीने से भारतीय टीम एक बार फिर से मैदान पर वापसी करेगी। इस बार भारत के सामने बांग्लादेश की चुनौती की होगी। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के कई प्रमुख और युवा खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे।

बता दें कि दलीप ट्रॉफी का आगाज 5 सितम्बर से होगा। इस इवेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बीसीसीआई के चयनकर्तओं की खास नजर रहेगी। भारत को आगे भविष्य में कई बड़ी टीमों के खिलाफ मुकाबला करना है। ऐसे में कुछ युवा खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे, ताकि फिर वह टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर सकें। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिनके लिए दलीप ट्रॉफी बेहद अहम होगी।

इन 3 खिलाड़ियो के लिए दलीप ट्रॉफी काफी अहम होगी

3. अर्शदीप सिंह

मोहम्मद शमी जैसे सीनियर गेंदबाज की गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह को खेलने के निरंतर मौके मिले हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने इसका पूरा फायदा भी उठाया था और अपने प्रदर्शन के बलबूते टीम को ट्रॉफी जीतने में भी मदद की थी। हालांकि, शमी की वापसी के बाद अर्शदीप टीम में बने रहेंगे या नहीं, ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की तिकड़ी ही हर फॉर्मेट में नजर आती है। हालांकि, दलीप ट्रॉफी अब उनके लिए काफी अहम होगी, क्योंकि इसमें किया प्रदर्शन उन्हें टेस्ट टीम का हिस्सा बनने में मदद करेगा।

2. साई किशोर

बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर दलीप ट्रॉफी में टीम बी के स्क्वाड का हिस्सा हैं। साई का टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू हो चुका है। लेकिन वह सर्फ 3 मुकाबले ही खेल पाए हैं। दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके साई चयनकर्तओं को आकर्षित कर सकते हैं। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। रवींद्र जडेजा के जाने के बाद अभी तक कोई उनकी जगह नहीं ले पाया है।

1. ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, लेकिन वह टीम में अब तक अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं। उन्होंने ज्यादातर छोटी टीमों के खिलाफ ही खेलने का मौका मिलता है। वहीं, उनके साथी खिलाड़ी शुभमन गिल की गिनती टीम के प्रमुख बल्लेबाज के तौर पर होती है। दलीप ट्रॉफी में गायकवाड़ की कोशिश छाप छोड़ने की होगी, ताकि उन्हें भी बड़ी टीमों के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना जाए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications